अपडेटेड 24 December 2025 at 16:46 IST

चीन की 'गंदी हरकत', पानी भी नहीं दिया... अरुणाचल को भारत का हिस्सा बताने पर भारतीय व्लॉगर को 15 घंटे तक बंधक बनाया, बताई आपबीती; VIDEO

एक भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल को 16 नवंबर को चीन में लगभग 15 घंटे तक गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया, क्योंकि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा कहा था।

Follow : Google News Icon  
'Not Given Food, Water For 15 Hours': Indian Vlogger Detained in China Calling Arunachal Pradesh Part Of India
अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताने पर चीन में भारतीय व्लॉगर को हिरासत में लिया गया | Image: Instagram

बीजिंग: एक भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल को 16 नवंबर को चीन में लगभग 15 घंटे तक गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया, क्योंकि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा कहा था।

सोशल मीडिया पर ऑन रोड इंडियन के नाम से मशहूर अनंत मित्तल ने कहा कि वह चीन में शॉपिंग करने, घूमने, व्लॉग बनाने और अपने दोस्तों से मिलने के लिए उत्साहित थे, उन्हें नहीं पता था कि इमिग्रेशन काउंटर पर उनके साथ क्या होने वाला है। यह हिरासत तब हुई जब व्लॉगर ने आंध्र प्रदेश की एक महिला पर एक वीडियो बनाया था, जिसे चीन में गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया था।

रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अनंत ने चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ अपने डरावने अनुभव के बारे में बताया, "पिछले हफ्ते, मैं चीन घूमने, एक्सप्लोर करने और शॉपिंग करने गया था। इमिग्रेशन पर, उन्होंने मुझे लगभग 15 घंटे तक हिरासत में रखा। अब, जब मैं उस घटना के बारे में सोचता हूं, तो मुझे घबराहट और डर लगता है।"

उन्होंने बताया कि हालांकि उनके साथ कोई शारीरिक या मौखिक दुर्व्यवहार या उत्पीड़न नहीं हुआ, लेकिन 15 घंटे की हिरासत के दौरान उन्हें खाना या पानी नहीं दिया गया।

Advertisement

'परिवार से संपर्क करने की इजाजत नहीं'

व्लॉगर ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने उन्हें सिर्फ एक बार टॉयलेट जाने दिया। उन्होंने आगे कहा, "हमें अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए, मेरे लिए यह बहुत डरावना था कि यह कब तक चलेगा और लोगों को कैसे पता चलेगा कि मैं यहां हूं?" उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता थी कि अगर वह गायब भी हो जाते, तो लोगों को कैसे पता चलता कि वह कहां हैं।

'मैंने बस अपना नजरिया पेश किया'

आईआईटी गुवाहाटी में पढ़े व्लॉगर ने कहा कि वह नॉर्थ-ईस्ट से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और इसलिए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश पर अपना नजरिया "गैर-राजनीतिक" तरीके से पेश किया। अनंत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है क्योंकि मैंने बस अपना नजरिया पेश किया। मैं कोई राजनीतिक रैली नहीं कर रहा हूं, मैं कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं, मैं कुछ भी नहीं कर रहा हूं। मैंने बस अपना नजरिया पेश किया।"

Advertisement

'मुझे किसी से कोई नफरत नहीं है'

भारत में सुरक्षित लौटने के बाद, अनंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें कहा कि उन्हें किसी से कोई नफरत नहीं है। "मैं शुक्रगुजार हूं कि इन सबके बाद भी, चीन ने मुझे 15 घंटे बाद शांति से रिहा कर दिया। मुझे किसी से कोई नफरत नहीं है। मैं बस सभी से प्यार करता हूं... मैंने नॉर्थ-ईस्ट में तीन साल पढ़ाई की है और मैं उस इलाके से बहुत जुड़ा हुआ हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि वह कोई दबाव में वीडियो नहीं बना रहे हैं, और कहा, “अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया है तो मुझे माफ करना। मैं इन बड़ी ताकतों के सामने बहुत छोटा हूं… मैं यह वीडियो किसी दबाव में अपलोड नहीं कर रहा हूं। मैं बस अपने दिल की बात सबको बता रहा हूं।”

ये भी पढ़ेंः 'माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा, छांगुर जैसे लोगों को...'- CM योगी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 16:46 IST