अपडेटेड 24 December 2025 at 16:04 IST

कोई माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा, छांगुर जैसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा, भजन के लिए थोड़े ना बैठे हैं- सदन में CM योगी की हुंकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में चर्चा के दौरान माफिया को सीधी चेतावनी दी।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi in Lakhimpur Kheri
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: Yogi Adityanath/X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में चर्चा के दौरान माफिया को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोई माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा। छांगुर जैसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भजन के लिए थोड़े ना बैठे हैं।

CM योगी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जो भी करेगा, वो तो हटना चाहिए। सरकारी जमीन गरीब के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का ये वातावरण हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।

"तू इधर-उधर की बातें मत कर, यह तो बता कि यह काफिला क्यों लूटा"

विधानसभा में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "स्वाभाविक रूप से, जब आप विपक्ष में होते हैं, तो आपको सरकार के हर अच्छे काम की आलोचना करनी पड़ती है। नहीं तो, विपक्ष में होने का कोई मतलब नहीं रहेगा... करीब 9 साल पहले, समाजवादी पार्टी इस तरफ थी, और BJP उस तरफ थी। अगर आपने वही सलाह जो आज आप यहां दे रहे हैं, उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया और सरकार चलाने वाले लोगों को दी होती, तो शायद इस राज्य को भी फायदा होता। मैं समाजवादी पार्टी और विपक्ष से कहना चाहूंगा, "तू इधर-उधर की बातें मत कर, यह तो बता कि यह काफिला क्यों लूटा"... समाजवादी पार्टी बिखर गई और अव्यवस्थित हो गई। इसने पूरे राज्य के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया। जो अराजकता का तांडव हुआ, उसके लिए कौन जिम्मेदार था?"

'मैं उसे नहीं छोड़ूंगा'

CM योगी ने कहा, "2017 से पहले, उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की सोच बहुत अच्छी नहीं थी। आज, चाहे इस तरफ के लोग हों या उस तरफ के, जब वे राज्य से बाहर जाते हैं, या राज्य के अंदर भी, तो आपको लोग जरूर यह कहते हुए सुनाई देंगे कि यहां सुरक्षा का माहौल है। यह सरकार की प्राथमिकता है, और आपने जो दूसरा पॉइंट बताया, अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति: मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं, जो भी किसी स्मारक, किसी ऐतिहासिक जगह पर अतिक्रमण करेगा, चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा।"

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 15:58 IST