अपडेटेड 11 June 2024 at 22:30 IST

कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया; जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Follow : Google News Icon  

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि 2 आतंकियों को घेर लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन

वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। बताया जा रहा है कि सेना को 3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसपर कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकियों को घेर लिया। दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

जितेन्द्र सिंह ने किया एक्स पर पोस्ट

जितेन्द्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मैं डीसी कठुआ श्राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं जो मौके पर हैं।'

उन्होंने आगे लिखा- 'जिस घर पर हमला हुआ उसका मालिक (नाम उजागर नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान जारी है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मैं और मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं।'

Advertisement

ADGP जम्मू ने किया कन्फर्म

सेना के ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी के मारे जाने की सूचना को ADGP ने कन्फर्म किया है। जम्मू के एडीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। हालांकि, सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा- 'आज शाम करीब 7:45 बजे जम्मू के कठुआ के हीरानगर सेक्टर के गांव सेडा सोहल में 2-3 आतंकवादी देखे गए। वे जबरदस्ती एक घर में घुस गये और पानी मांगा। पिता और पुत्र वहां घर में मौजूद थे और तभी दोनों भाग गए और आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान जेकेपी एसओजी एक्शन में आई और फिर नाला में एक आतंकी को मार गिराया और बाकी आतंकी भी फंस गए। ऑप्स अभी भी चालू है।'

ये भी पढ़ेंः वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा, ड्रोन से पहुंचाए गए गोला-बारूद; पूरी कहानी

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 June 2024 at 22:14 IST