अपडेटेड 10 December 2024 at 09:47 IST

ग्रेटर नोएडा: थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,लूटा हुआ सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Follow : Google News Icon  
arrested a criminal
इनामी बदमाश गिरफ्तार | Image: Republic

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में पुलिस और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, साथ ही 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया। 

पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर ADCP ग्रेटर नोएडा ने कहा कि, पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में यह बड़ी सफलता है। बदमाश से लूटी गई संपत्ति को बरामद कर उसे न्याय के हवाले किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इनामी बदलाम कई लूटपाट को अंजाम दे चुका था ऐसे में पुलिस काफी वक्त से इसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी।

पैर में लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से अभियुक्त राजा उर्फ मुकेश पुत्र चन्द्रवीर निवासी ग्राम चादोंक थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर (उम्र करीब 26 साल) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेन्डर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 जी.एच 8868 और 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

लूटपाट को देता था अंजाम, 25 हजार का रखा था इनाम  

पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त राजा उर्फ मुकेश उपरोक्त द्वारा अपने 2 साथियों के साथ मिलकर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटकर भाग गये थे। जिनका एक साथी जीतू पुत्र अनिल निवासी मौहल्ला न्यूसाडा पीर वाली गली के पास, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त का एक साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश हेतु टीम गठित कर दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्‍त्री से रिश्ता नहीं...अब अपनी बात से पलटे बागेश्वर बाबा के छोटे भाई, मांगी माफी- VIDEO

यह भी पढ़ें : VIDEO: केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक पहाड़ों पर बर्फबारी, 4 इंच तक जमी बर्फ की चादर

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 06:44 IST