अपडेटेड 10 December 2024 at 09:09 IST

धीरेंद्र शास्‍त्री से रिश्ता नहीं...अब अपनी बात से पलटे बागेश्वर बाबा के छोटे भाई, मांगी माफी- VIDEO

बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रिश्ता तोड़ तोड़ने की बात कही थी।

Follow : Google News Icon  
Bageshwar Baba's younger brother Shaligram
बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम | Image: @bageshwardham

Bageshwar Dham Brother Shaligram : विवादों में रहने वाले बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रिश्ता तोड़ तोड़ने की बात कही थी। शालिग्राम ने फेसबुक पर अपना वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते खत्म करने की बात बोली, ये तक कहा कि इसकी सूचना उसने लिखित में जिला कोर्ट में भी दे दी है। लेकिन अचानक आज उन्होंने एक और वीडियो जारी किया और सोशल मीडिया पर दोष मढ़ते हुए कहा कि उनकी वीडियो को गलत तरीके से दिखाया गया।

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने अपने ऐलान पर यू टर्न ले लिया है। शालिग्राम ने अब कहा है कि उनका उद्देश्य सिर्फ बागेश्वर महाराज और सनातनी लोगों से माफी मांगना था, जबकि इससे पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पारिवारिक रिश्ता खत्म करने की बात कही थी।

शालिग्राम ने सफाई देते हुए शेयर किया वीडियो

शालिग्राम का नया वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है, 'कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए।' नए वीडियो में शालिग्राम किसी कार में बैठकर अपनी बात पर सफाई देते दिख रहे हैं।

शालिग्राम गर्ग ने पहली वीडियो में क्या कहा था? 

शालिग्राम ने धीरेंद्र शास्त्री से रिश्तों को खत्म करने का ऐलान करते हुए वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी और सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए।

Advertisement

शालिग्राम ने कहा है, ‘अभी तक हमारे कारण बागेश्वर धाम और महाराज जी और सनातन हिंदुओं की छवि धूमल हुई है। इसी विषय को लेकर आज हम बालाजी सरकार और पूज्य महाराज जी क्षमा मांगते हैं, हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले महाराज जी से न जोड़ा जाए। शालिग्राम गर्ग ने आगे कहा कि बागेश्वर धाम महाराज से हमने आज से ही अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन के लिए तोड़ दिए हैं। अब हमारा उनसे कोई भी रिश्ता और संबंध नहीं है। इसकी जानकरी हमने डिस्ट्रिक कोर्ट को भी लिखित में दी है।’

शालिग्राम अपनी बात से पलटे, अब क्या कहा ?

शालिग्राम ने नए वीडियो में कहा कि, 'जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम। सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा ना सोचें। हमारा उद्देश्य है कि हमारे कारण सनतनी हिंदुओं की बागेश्वर महाराज जी के प्रति जो आस्था है उसे ठेस ना पहुंचे। वह हमारा माफी और सनातनियों-साधू-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन ना करें, ना उसे इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है, आप सभी से निवेदन है कि उस वीडियो को अन्य तरीके से ना लें।' गौरतलब है कि शालिग्राम कई बार विवादों में रह चुके हैं और इसको लेकर बाबा बागेश्वर पर भी सवाल उठ चुके हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : SNOW VIDEO: केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक पहाड़ों पर बर्फबारी, 4 इंच तक जमी बर्फ की चादर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 09:09 IST