अपडेटेड 10 December 2024 at 13:02 IST

VIDEO: केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक पहाड़ों पर बर्फबारी, 4 इंच तक जमी बर्फ की चादर

केदारनाथ, बद्रीनाथ और शिमला में भारी बर्फबारी हो रही है और इन जगहों पर 4 इंच तक बर्फ की चादर जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है।

Follow : Google News Icon  

First Snowfall Video: सर्दियों की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को प्यार करने वाले लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। भारत भर के टूरिस्ट अब यह सोच रहे हैं कि पहाड़ों पर घूमते हुए उन्हें लाइव स्नोफॉल देखने का मौका मिलेगा। हर साल की तरह, टूरिस्ट बर्फबारी का इंतजार करते हैं और अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है। 

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड का रंग और भी बढ़ा दिया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और शिमला में भारी बर्फबारी हो रही है और इन जगहों पर 4 इंच तक बर्फ की चादर जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम और आसपास के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है, जो इस इलाके के खूबसूरती को और भी निखार रही है।

वीडियो में स्नोफॉल देख खिले चेहरे 

यह नजारा उन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है, जो पहाड़ों पर गिरी बर्फ की खूबसूरती देखने के लिए साल भर तरस रहे होते हैं। वीडियो में ये स्नोफॉल देख, यकीनन उनके चेहरे खिल उठे होंगे और वो सोच रहे होंगे की आखिर कैसे पहाड़ों पर बर्फबारी देखने के लिए जल्द से जल्द पहुंचा जाए। खैर बद्रीनाथ धाम और आसपास के कई इलाके बर्फ से ढक गए हैं, जिससे इन जगहों का नज़ारा बेहद खास हो गया है। इसकी वीडियो भी देखी जा सकती है।

चमोली के DM बोले- हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है  

चमोली के DM संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह हल्की बारिश हुई और बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, डुमक गांव, जोशीमठ जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी तरह की आपातकालीन स्थिति नहीं है। केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बाबा भोलेनाथ की केदारपुरी स्वर्ग सी हो गई है, जहां का नजारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। हालांकि, भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में पुनर्निमाण कार्य फिलहाल रोक दिए गए हैं। औली, जोशीमठ, बद्रीनाथ, गंगोत्री धाम समेत तमाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद ठंड और बढ़ गई है। मुनस्यारी में भी बर्फबारी तेज हो गई है और ठंड ने लोगों का सामना करना मुश्किल कर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sambhal Violence: CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश,जान बचाते फिर रहे दंगाई

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 07:57 IST