Advertisement

Updated April 14th, 2021 at 15:46 IST

फ्लाईओवर को बनाया ‘क्लासरूम’, गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर की तस्वीर जमकर हो रही VIRAL

दिल्ली मेट्रो के फ्लाईओवर के नीचे झुग्गी के बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

दिल्ली मेट्रो के फ्लाईओवर के नीचे झुग्गी के बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने उनकी फोटो शेयर करते हुए सत्येंद्र पाल नामक टीचर की प्रेरणादायक कहानी भी लोगों को बताई है।

फ्लाईओवर के नीचे बच्चों को पढ़ाते टीचर की फोटो वायरल

नंदा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक फ्लाईओवर के नीचे एक टीचर झुग्गी के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। फ्लाईओवर पर एक वाइट बोर्ड रखा भी नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए, नंदा ने महान कवि दुष्यंत कुमार की कविता के शब्द लिखे हैं कि ‘हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए’।

आगे अगले ट्वीट में उन्होंने इस टीचर की कहानी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह पूर्वी दिल्ली के सत्येंद्र पाल हैं जिन्होंने मेट्रो फ्लाईओवर के नीचे कई बच्चों को पढ़ाया है। वह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उनके पास गणित में स्नातक की डिग्री हासिल है।

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पाल ने 2015 में लगभग एक दर्जन बच्चों के साथ झुग्गी में एक पेड़ के नीचे कक्षाएं लेना शुरू किया था। उन्होंने साथी झुग्गी निवासियों की मदद से एक झोपड़ी के अंदर कक्षा बनाई और 2020 की शुरुआत तक उनके पास 300 बच्चे पढ़ाई के लिए आने लगे।

जब पिछले साल मार्च में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तो पाल ने कक्षाएं लेना बंद कर दिया था। हालांकि, माता-पिता ने उनसे अपने बच्चों को फिर से पढ़ाने का अनुरोध किया जिसके बाद उन्होंने एहतियात बरतते हुए, सीमित संख्या में छात्रों के लिए जुलाई में कक्षाएं फिर से शुरू कीं। चैरिटीज ने बच्चों के लिए मास्क और सैनिटाइज़र देने में भी मदद की है।

बता दें कि पाल ही एकमात्र ऐसे नहीं हैं जो कठिन समय में बच्चों को शिक्षित करने के लिए इतने प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल थान सिंह भी गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन कक्षाओं का खर्च नहीं उठा सकते।

ये भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला; 12वीं की परीक्षाएं टली, 10वीं की हुई रद्द

Advertisement

Published April 14th, 2021 at 15:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo