अपडेटेड 29 September 2025 at 21:59 IST

पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में विस्फोट, आनन-फानन में मौके पर रवाना हुई पुलिस

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में विस्फोट की सूचना मिल रही है।

Follow : Google News Icon  
Indian Army in Poonch
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में विस्फोट की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि सुरनकोट इलाके में विस्फोट हुआ। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट में एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई। सिपाही का नाम भावेश चौधरी बताया जा रहा है।

सिपाही भावेश चौधरी

उन्होंने बताया कि सैनिक सुरनकोट इलाके में एक शिविर के अंदर एक चौकी पर संतरी गार्ड की ड्यूटी पर था, तभी शाम करीब 7.45 बजे उसकी ग्रेनेड फट गया।

आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ अभियान

सुरनकोट क्षेत्र में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों की खबरों के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे हैं। यह घटना जम्मू संभाग में पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिलों सहित आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुई है।

Advertisement

तीन आतंकियों के पास मिला युद्ध जैसा जखीरा

इससे पहले पुंछ के मंडी इलाके में हिजबुल मुजाहिद्दीन समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। इस दौरान पुलिस ने 3 आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम तारिक, रियाज और शफी थे।

पुंछ पुलिस ने आतंकियों के पास से 7 एके राइफलें, 16 मैगजीन और बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की थी। वहीं, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था। दिल्ली, मुंबई और झारखंड में एक साथ छापेमारी कर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी किए गए आतंकी ISIS के संपर्क में थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि की रंगोली को लेकर अहिल्यानगर में भड़का विवाद

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 September 2025 at 21:01 IST