अपडेटेड 17 December 2025 at 07:45 IST

PM मोदी को मिला इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान तो जयशंकर ने कह दी ऐसी बात, जल भुन जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथोपिया द्वारा 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथोपिया' दिए जाने को एक ऐतिहासिक अवसर बताया।

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar
विदेश मंत्री एस. जयशंकर | Image: S Jaishankar/X

तेल अवीव: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथोपिया द्वारा 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथोपिया' दिए जाने को एक ऐतिहासिक अवसर बताया।

उन्होंने इस सम्मान को इथोपिया के विकास में भारत के योगदान और दोनों देशों के साझा मूल्यों के साथ-साथ ग्लोबल साउथ के प्रति पीएम मोदी की प्रतिबद्धता की पहचान बताया। वह इजराइल की दो दिवसीय यात्रा पर यरुशलम में हैं।

क्या बोले जयशंकर?

X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "इथोपिया का सर्वोच्च पुरस्कार, 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथोपिया' मिलना, दुनिया भर के भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। यह ग्लोबल साउथ के प्रति पीएम मोदी की अटूट प्रतिबद्धता और भारत-इथोपिया दोस्ती को मजबूत करने में उनके योगदान की पहचान है।"

खास बात यह है कि जयशंकर की इजराइल यात्रा भारत-इजराइल संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वह द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति इसाक हर्जोंग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री गिदोन सा'आर सहित शीर्ष इजराइली नेताओं से मिलेंगे।

Advertisement

जयशंकर की यात्रा नेतन्याहू की भारत की प्रस्तावित यात्रा से पहले हो रही है, दोनों नेताओं ने हाल ही में बात की थी और जल्द ही मिलने पर सहमति जताई थी। चर्चा रक्षा, प्रौद्योगिकी और आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत और इजराइल के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर केंद्रित होगी।

28वां शीर्ष विदेशी राजकीय पुरस्कार

पीएम मोदी को उनके इथोपियाई समकक्ष, प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली द्वारा इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान, "द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथोपिया" प्रदान किया गया। इथोपिया का यह सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को दिया गया 28वां शीर्ष विदेशी राजकीय पुरस्कार है।

Advertisement

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-इथोपिया संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और इन संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले गए। पीएम मोदी ने खाद्य और स्वास्थ्य क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाने, क्षमता निर्माण और डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "प्रधान मंत्री अबी अहमद अली के साथ विस्तार से बातचीत हुई। हमने भारत-इथोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया है। द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए तीन मुख्य सुझाव दिए: खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा में संबंधों को गहरा करें। इसमें स्थायी कृषि, प्राकृतिक खेती और एग्री-टेक में सहयोग शामिल है। क्षमता निर्माण को बढ़ावा दें। आज, हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए कार्यक्रम शुरू करने और छात्रवृत्ति दोगुनी करने का फैसला किया है। इससे इथोपिया के और भी कई छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे और युवाओं के बीच जुड़ाव मजबूत होगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) पर बड़े पैमाने पर काम करें।"

ये भी पढ़ेंः Goa Night Club Fire: फूट-फूटकर रोए लूथरा ब्रदर्स.. कोर्ट में कैसा था हाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 07:45 IST