अपडेटेड 15 May 2024 at 18:37 IST
हेलो, आपके आधार से ड्रग्स सप्लाई हो रहा... जालसाजों ने रिटायर्ड मेजर जनरल को ठगा; इतने लाख का चूना
Greater Noida News: रिटायर्ड मेजर जनरल के साथ साइबर ठगी हो गई है।
- भारत
- 2 min read
Greater Noida News: रिटायर्ड मेजर जनरल के साथ साइबर ठगी हो गई है। जलसाजों ने मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर 37 लाख रुपये ठग लिए। आपको बता दें कि जलसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी और इनकम टैक्स का अधिकारी बताया।
ये है पूरा मामला
जालसाजों ने मेजर जनरल को फोन किया और कहा कि हम इनकम टैक्स अधिकारी बोल रहे हैं। इसके बाद रिटायर मेजर जरनल के आधार कार्ड पर कोरियर के माध्यम से MDMA और कुछ पासपोर्ट होने की बात कह कर डिजिटल अरेस्ट किया। जेल मे बंद मुंबई के बड़े नेता के साथ मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी गई। मेजर जनरल की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज की गई है।
बिहार में सरकारी अधिकारी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे
इससे पहले बिहार के पूर्णिया में एक सरकारी अधिकारी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए। साइबर अपराधियों ने फर्जी CBI अफसर बनकर फोन किया और सरकारी अधिकारी से 1 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए।
बिहार के पूर्णिया के जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. संजय कुमार को एक फोन आया। सामने से आवाज आई- 'हैलो CBI अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा रेप के केस में फंस गया है। संजय के मुताबिक, CBI अधिकारी का नाम सुनते ही वो चौंक गए और जो वो कहता गया, वो करते गए। आरोपी ने कहा कि अगर तुम अपने बेटे को छुड़ाना चाहते हो तो ढाई लाख रुपये देने पड़ेंगे। इसपर संजय कुमार ने घबराकर आरोपी के अलग-अलग अकाउंट में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया।
Advertisement
'CBI अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं'
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने साइबर आपराधियों के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एनसीबी, सीबीआई, आरबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े होने का दावा करके करके 'ब्लैकमेल' और 'डिजिटल गिरफ्तारी' जैसे अपराधों में लिप्त हैं। उन पर कानून के मुकाबिक कार्रवाई की जाएगी।
एमएचए ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर पुलिस अधिकारियों, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के रूप में साइबर अपराधियों द्वारा धमकी, ब्लैकमेल, जबरन वसूली और 'डिजिटल गिरफ्तारी' के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की जा रही हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 May 2024 at 17:00 IST