Advertisement

Updated May 22nd, 2024 at 21:15 IST

'क्या 85 साल के बीमार बुजुर्गों ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया?' जानिए आतिशी ने ऐसा क्यों कहा

Delhi News: अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ को लेकर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
File Photo of Atishi
File Photo of Atishi | Image:ANI
Advertisement

Delhi News: अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ को लेकर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी बीजेपी पर आरोप लगाए। आतिशी ने सवाल किया कि क्या 85 साल के बीमार बुजुर्गों ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया?

'क्या स्वाति मालीवाल पर 85 साल के बुजुर्गों ने हमला किया?'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा- 'क्या उन्हें ये लगता है ये 85 साल के बीमार बुजुर्गों ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया? क्या ये लगता है बीजेपी ? स्वाति मालीवाल जो सोफे पर ठाठ से बैठी हुई हैं, पुलिस वालों को धमका रही हैं, ललकार रही हैं, नौटंकी करने का ड्रामा कर रही हैं,  क्या स्वाति मालीवाल पर 85 साल के बुजुर्गों ने हमला किया? क्या ये लगता है बीजेपी को? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपने माता-पिता की तरह समझा है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के हर बुजुर्ग ने आशीर्वाद दिया, अपना बेटा माना है।'

उन्होंने आगे कहा- 'वो आदमी जो दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बना, आज उनके माता-पिता पर अत्याचार हो रहा है। दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपील करना चाहती हूं, जो घटिया हरकत बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से करवाई है,  इसका जवाब 25 मई को दिल्ली के  हर बुजुर्ग को अपने वोट से देना होगा।'

Advertisement

'षड्यंत्रों की शुरुआत स्वाति मालीवाल से शुरू हुई'

आतिशी ने कहा- 'रोज-रोज नया हमला अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कर रहे हैं। जिस दिन से अरविंद केजरीवाल बाहर आए रोज एक नया षड्यंत्र बीजेपी और नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। षड्यंत्रों की शुरुआत स्वाति मालीवाल से शुरू हुई। जिनको झूठा आरोप लगाने के लिए तैयार किया। स्वाति मालीवाल के वीडियो सामने आ गए, पूरे देश ने वीडियो को देख लिया, सबको समझ आ गया वो आरोप झूठे थे। जब स्वाति मालीवाल का किस्सा नहीं चला तो ईडी से आम आदमी पार्टी की फंडिंग पर आरोप लगाए। फिर नई  साजिश शुरू हुई, दिल्ली के पानी को रोकने की साजिश। फिर भी दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ा।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'उल्टा लटकाकर, छाती को रौंदते हुए...', CM योगी बोले- 'सपा का गुंडा खतरा बनेगा तो ऐसा हाल करेंगे'

Advertisement

Published May 22nd, 2024 at 21:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo