Advertisement

Updated March 19th, 2024 at 16:32 IST

सोशल मीडिया पर फैलाई 'अफवाह' तो खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने भर्ती किए नोडल अधिकारी जारी किए नंबर

EC ने कहा, 'यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, अफवाहों में चुनाव कानूनों, आदर्श आचार संहिता और EC के निर्देशों का उल्लंघन करके चुनाव को बाधित करने की क्षमता होती है।'

Reported by: Ravindra Singh
Resolution for banning major social media sites on Pak Senate's agenda
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया की अफवाहों पर रखेगी कंट्रोल | Image:Unsplash / Representative
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मोबाइल एसएमएस या सोशल मीडिया मंचों के जरिए 'अफवाहों' और 'आपत्तिजनक संदेशों' को फैलने से रोकने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस किसी भी सूरत में समाज का माहौल खराब नहीं होने देना चाहती है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारी कर ली है और चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए दिल्ली में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने और शिकायत के लिए एक नंबर व ईमेल एड्रेस जारी किए हैं।

दिल्ली के पुलिस विभाग ने यहां जारी एक नोटिस में कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त बी.एस. जायसवाल को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एसएमएस या विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलाने संबंधी मामलों से निपटने के लिए नोडल अधिकारी (सोशल मीडिया निगरानी एवं साइबर क्राइम) नियुक्त किया गया है।

Advertisement

 

🚨IMPORTANT INFORMATION🚨

Prohibition of misuse of Short Message Services (SMSs) and other Social Media Platforms during Lok Sabha Elections,2024.
In case of any objectionable messages, report to Nodal Officer at 8130099025 or via email at nodalsmmc.election24@delhipolice.gov.in pic.twitter.com/BNye6NUDGx

— Delhi Police (@DelhiPolice) March 19, 2024

दिल्ली पुलिस ने जारी किया नंबर और मेल आईडी

एक अधिकारी ने मंगलवार (19 मार्च) को मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली पुलिस ने अफवाहों से बचने के लिए एक नंबर '8130099025' और एक ई-मेल एड्रेस nodalsmsc.election24@delhipolice.gov.in (नोडलएसएमएमसी डॉट इलेक्शन24एटदीरेटदिल्लीपुलिसडॉटजीओवीडॉटइन) भी जारी किया है, जहां लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री से संबंधित मामलों की शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement

आपत्तिजनक मैसेज पर तुरंत करें नोडल अधिकारी से शिकायत

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई नोटिस में कहा गया है, 'यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसे संदेशों में चुनाव कानूनों, आदर्श आचार संहिता और (निर्वाचन) आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की क्षमता होती है।' नोटिस में ऐसे आपत्तिजनक संदेशों का सामना करने वाले व्यक्तियों से तुरंत नोडल अधिकारी जायसवाल के समक्ष शिकायत देने का आग्रह किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा और अन्य BJP नेताओं पर हमले का था प्लान, बड़ा खुलासा

Advertisement

Published March 19th, 2024 at 16:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo