अपडेटेड 15 August 2025 at 18:30 IST
BREAKING: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बड़ा हादसा, दरगाह शरीफ पत्ते शाह के हुजरे की छत गिरी; कई लोग दबे
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बड़ा हादसा हो गया। दरगाह शरीफ पत्ते शाहके हुजरे की छत का हिस्सा गिर गया
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिल रही है कि दरगाह शरीफ पत्ते शाहके हुजरे की छत का हिस्सा गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए। मौके पर पुलिस, NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।
बचाव कार्य जारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक 10-12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। घटना के समय वहां पर 15-20 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दरगाह पत्ते शाह की छत गिरने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इमाम साहब को भी चोट आई है और उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया गया है।
क्यों हुआ ऐसा हादसा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण ये हादसा हुआ है। वो छत काफी पुरानी थी, और लगातार बारिश के कारण वो कमजोर हो गई थी। आपको बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार की नमाज के लिए लोग वहां इकट्ठा हुए थे।
बाराबंकी में रोडवेज बस पर गिरा पेड़
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रोडवेज की चलती बस पर अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर पड़ा। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए।
Advertisement
जानकारी के अनुसार बस हैदरगढ़ से बाराबंकी की ओर आ रही थी। जैसे ही यात्रियों से भरी ये बस हरख चौराहे के पास पहुंची, बारिश और तेज हवा के चलते एक पेड़ अचानक टूटकर बस के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कई यात्री अंदर ही फंस गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़की से भी कूदते नजर आए।
कालकाजी में चलती बाइक पर गिरा विशाल पेड़
भारी बारिश के बीच कालकाजी में एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। उस वक्त वहां से गुजर रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। बाइक पर पिता-पुत्री सवार थे। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिकता के आधार पर एक जेसीबी का प्रबंध किया गया और दोनों को पेड़ के नीच से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 18:11 IST