अपडेटेड 2 August 2024 at 16:33 IST

BIG BREAKING: कोचिंग हादसे पर हाईकोर्ट ने लगाई दिल्ली पुलिस को फटकार, CBI को सौंपी गई जांच

Delhi News: कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई।

Follow : Google News Icon  
Raus IAS Study Circle
Raus IAS Study Circle | Image: PTI

New Delhi: कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि आपमें MCD अधिकारियों को फोन करने की भी हिम्मत नहीं है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि शुक्र है आपने पानी का चालान नहीं किया और पानी से यह नहीं पूछा कि वह बेसमेंट में कैसे घुस गया। आपने इस मामले में एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा आपने कितने MCD के अधिकारियों से पूछताछ की? कितने अधिकारियों को नोटिस दिया? आपने कौन सी फाइल जब्त की। पानी कहीं भी आ सकता है। वह किसी को नहीं जानता। आज राजेंद्रनगर है, कल पूसा रोड होगी, परसों हमारा घर होगा। आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI को जांच सौंप दी है।

CVC का वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी करेगा

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि CVC का वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी करेगा। इसके साथ ही एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया जाता है कि वे सुनिश्चित करें कि इलाके में नालियां चालू रहे और अगर उनकी क्षमता बढ़ानी है तो उसे जल्द से जल्द व्यवस्थित तरीके से किया जाए। इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को तुरंत हटाया जाए।

इस दौरान एमसीडी कमिश्नर भी कोर्ट में मौजूद थे। उन्होंने माना कि इलाके में और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के पानी की निकासी का नाला ठीक से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले पर कई जगहों पर निवासियों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि इलाके में अनाधिकृत और अवैध निर्माण को तुरंत हटाया जाएगा और जिम्मेदार एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस ने पूरी तत्परता से जांच की है। डीसीपी जो व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद थे, बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना किस तरह घटित हुई। हालांकि, पूछे गए सवालों के जवाब में पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि एमसीडी की फाइल आज तक जब्त नहीं की गई है और एमसीडी के किसी भी अधिकारी से पूछताछ नहीं की गई है।


ये भी पढ़ेंः Delhi Shelter Home: दिल्ली के आशा किरण होम में 20 दिन में कैसे हुई 14 लोगों की मौत? जांच के आदेश

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 16:27 IST