sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 2nd 2024, 16:08 IST

Delhi Shelter Home: दिल्ली के आशा किरण होम में 20 दिन में कैसे हुई 14 लोगों की मौत? जांच के आदेश

Delhi Shelter Home: रोहिणी इलाके में स्थित यह शेल्टर होम मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए चलाया जाता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
13 Inmates of Delhi Shelter Home Dead in a Month
14 Inmates of Delhi Shelter Home Dead in a Month | Image: X

Delhi Shelter Home: राष्ट्रीय राजधानी में एक चिंताजनक घटना में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आश्रय गृह 'आशा किरण' में एक महीने में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। रोहिणी इलाके में स्थित यह शेल्टर होम मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए चलाया जाता है। हालांकि, मौतों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

14 मृतकों में 13 बच्चे और 1 महिला शामिल हैं। पिछले हफ्ते इस मामले की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

आतिशी ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आतिशी ने राजस्व विभाग को मौतों की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 14 मौतों में 13 बच्चे हैं और 1 महिला है। 1 महीने के अंदर मौत होना बहुत सीरियस मैटर है। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की डेड लाइन दी गई है। अगर किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आई तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर कोई भी मौत लापरवाही की वजह से हुई है तो किसी भी ऑफिसर को छोड़ा नहीं जाएगा।

आशा किरण मानसिक रूप से विकलांगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सुविधा है और ये समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है। यह विभाग वर्तमान में बिना मुखिया के संचालित हो रहा है, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं, ने राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद किसी भी मंत्री को विभाग का प्रभार नहीं सौंपा है। इस साल जनवरी से हुई मौतों पर रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए आतिशी ने कहा कि ये मौतें कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं और कुपोषण के कारण हुई हैं और लोगों को अपेक्षित सुविधाओं की उपलब्धता की कमी का संकेत देती हैं।

स्वाति मालीवाल का बयान

इस मामले में स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया है। मालीवाल ने कहा- 'आशा शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 रहस्यमय मौत हुई है। ये बहुत ही डरावनी वारदात है। जब मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थी तब भी मैंने इस शेल्टर होम की रिपोर्ट दिल्ली सरकार को दी थी। वहां स्टाफ नहीं है, व्हील चेयर नहीं है। बहुत गंदगी के हालात वहां थे। डॉक्टर्स की कमी थी। 
तब भी दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस मामले में तुरंत FIR होनी चाहिए। जो आरोपी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली सरकार को जवाबदेही देनी चाहिए।'

BJP ने भी AAP को घेरा

BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- 'दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम में इस महीने 14 मौतें हुई है, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इसके लिए आप सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है। जो पैसे शेल्टर होम के लिए खर्च होने चाहिए थे, वो पैसे कहां गए? तिहाड़ से जो सरकार चला रहे हैं, वो इस्तीफा दें। MCD, जल विभाग उनका, सरकार उनकी। मौत का शेल्टर होम, मौत का बेसमेंट इसके लिए कौन जिम्मेदार? अरविंद केजरीवाल जी अपने लिए तो शीश महल बनवाते हैं और जनता के लिए मौत के शेल्टर होम बनवाते हैं।'

ये भी पढ़ेंः सीधी पेशाब कांड मामले में नेहा सिंह राठौर को राहत नहीं, SC ने जांच पर रोक लगाने से किया इनकार

पब्लिश्ड August 2nd 2024, 15:52 IST