अपडेटेड 18 November 2025 at 14:22 IST
दिल्ली ब्लास्ट के बाद 2 CRPF स्कूलों को मिली बम की धमकी, तीस हजारी समेत 5 कोर्ट को भी भेजे गए ईमेल
दिल्ली ब्लास्ट के बाद 2 CRPF स्कूलों को बम की धमकी मिली है। इसके अलावा तीस हजारी कोर्ट समेत दिल्ली के 5 कोर्ट को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के 5 कोर्ट परिसरों और 2 CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे कॉल द्वारका कोर्ट, साकेत जिला कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट को निशाना बनाकर किए गए थे। सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और टीमें तैनात कर दी गई हैं।
एहतियाती जांच के तौर पर बम निरोधक दस्ता सभी कोर्ट परिसरों की जांच कर रहा है। साकेत कोर्ट ने दोपहर के खाने तक कामकाज स्थगित कर दिया है और कहा है कि दोपहर के खाने के बाद काम फिर से शुरू होगा।
इसके अलावा द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो सीआरपीएफ स्कूलों को भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। आपको बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद इस तरह के ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिसरों की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए सभी यूनिट्स को एक्टिव कर दिया गया है। अदालतों और स्कूलों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि अभिभावकों और आगंतुकों को शांत रहने और आधिकारिक अपडेट का पालन करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या कॉल एक ही सोर्स से आए थे।
Advertisement
सुरक्षा बढ़ाई गई
सूत्रों ने बताया कि अदालत परिसरों या स्कूलों को भेजे गए पिछले धमकी भरे ईमेल के विपरीत, यह मैसेज सीधे दिल्ली पुलिस को भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह ईमेल प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के पीडीजी (प्रधान महानिदेशक) को भी भेजा गया था।
आपको बता दें कि तीस हजारी और साकेत अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों के सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया, जिसके बाद द्वारका, साकेत, पटियाला हाउस और रोहिणी अदालत परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बढ़ा दी गई।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 11:49 IST