अपडेटेड 18 November 2025 at 14:22 IST

छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर भीषण मुठभेड़, खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा और पत्नी राजे ढेर; 6 नक्सलियों का हुआ एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एर्राबोर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh Naxalite Encounter
खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा | Image: X

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आंध्र प्रदेश सीमा पर भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा और पत्नी राजे भी ढेर हो गई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि एर्राबोर थाना मे नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। थोड़ी ही देर में  जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी शुरू हो गई। 

मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली ढेर 

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर घंटों चली मुठभेड़ के बाद कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। हिड़मा के अलावा 5 अन्य नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। फिलहाल हिड़मा को लेकर पुलिस ने अभी बयान जारी नहीं किया है। 

कौन था नक्सल कमांडर मादवी हिडमा?

सूत्रों के मुताबिक, मोस्ट वांटेड माओवादी नेता और पीएलजीए-1 के प्रमुख मादवी हिडमा मुठभेड़ में मारा गया है। वह दंतेवाड़ा 2010, झीरम घाटी 2013 और सुकमा-बीजापुर 2021 हमले सहित कम से कम 26 हमलों का मास्टरमाइंड था। उस पर 1 करोड़ का इनाम है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में हिडमा के साथ उसकी पत्नी भी मारी गई है। सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ पर पुलिस की ओर से अभी बयान जारी नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: 2 CRPF स्कूलों को मिली बम की धमकी, 4 कोर्ट को भी भेजे गए ईमेल

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 November 2025 at 11:14 IST