अपडेटेड 13 March 2024 at 21:50 IST

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में मेट्रो के बनेंगे 2 कॉरिडोर; 2029 तक पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट

Delhi News: दिल्ली मेट्रो के लाजपतनगर से साकेत तक के कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है।

Follow : Google News Icon  
Anurag Thakur
ऊना से हरिद्वार रेल सेवा को मंजूरी | Image: PTI

Delhi News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए गलियारे... लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ... को मंजूरी दे दी। इससे राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो संपर्क में और सुधार होगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार, इन दोनों गलियारों की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपये है। यह राशि केंद्र, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों से ली जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इन नए गलियारों को मंजूरी दी। इन्हें मार्च 2026 तक विभिन्न चरणों में पूरा किया जाना है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नए गलियारों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्तमान 427 किमी के मुकाबले कुल मेट्रो नेटवर्क लगभग 450 किमी का होगा।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि दो नए गलियारों के लिए 8,400 करोड़ रुपये के कुल खर्च में से भारत सरकार 1,547 करोड़ रुपये देगी। दिल्ली सरकार 1,987 करोड़ रुपये और 4,309 करोड़ रुपये जेआईसीए से ऋण के रूप में आएंगे। इसके अलावा, 333 करोड़ रुपये डीएमआरसी के आंतरिक संचय से और पीपीपी घटक के माध्यम से 195 करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे।

दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के हिस्से के रूप में 65 किमी का नेटवर्क बना रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: प्रश्नपत्र लीक मामले में उप निरीक्षक व उसकी प्रशिक्षु बहन गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 15:37 IST