अपडेटेड 2 August 2025 at 19:10 IST

Agniveer Recruitment: अग्निवीर वायु में आवेदन के लिए बढ़ाई गई समय-सीमा, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: जो उम्मीदवार अब तक इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: agnipathvayu.cdac.in

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025:  भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवदेन की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त, 2025 तक अप्लाई कर पाएंगे।

जो उम्मीदवार अब तक इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कैंडिडेट लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • आप डिजिलॉकर या अपनी ईमेल आईडी की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर डालें और फिर दोनों जगह ओटीपी भेजी जाएगी।
  • इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।

आवदेन के लिए योग्यता क्या है?

  • इसमें दो एजुकेशनल कैटेगरी शामिल हैं: विज्ञान और गैर-विज्ञान।
  • विज्ञान कैटेगरी के लिए वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, गणित और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की हो और कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन छात्रों का मुख्य विषय विज्ञान नहीं है, उन्हें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अग्निवीर वायु के पद के लिए 17.5 से 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल है।

आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ेंः प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, रेप केस में ठहराया गया था दोषी

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 19:10 IST