sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड October 26th 2024, 18:42 IST

ओडिशा में Cyclone Dana का असर हुआ कम, ADG बोले- 'राहत के लिए सभी टीमों को किया गया तैनात'

चक्रवात दाना के बाद बहाली और राहत कार्य पर ADG कानून और व्यवस्था संजय कुमार ने कहा कि, 'चक्रवात के लिए हमारी तैयारी बहुत पेशेवर थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
ADG कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार
ADG कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार | Image: ANI

Cyclone Dana: ओडिशा में चक्रवाती तूफान दाना कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग ने तूफान के जितना आक्रामक होने की उम्मीद लगाई थी उतना आक्रामक नहीं रहा। हालांकि ओडिशा के बालेश्वर में इसका काफी प्रभाव देखने को मिला लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है। साथ ही किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति भी नहीं हुई है। वहीं, चक्रवात दाना के बाद बहाली और राहत कार्य पर ADG कानून और व्यवस्था संजय कुमार ने कहा कि, 'चक्रवात के लिए हमारी तैयारी बहुत पेशेवर थी। सभी टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है।'

चक्रवात दाना पर सीएम हेमंत सोरेन का भी बयान सामने आया है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 24 घंटों से हम दाना चक्रवात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैं खुद इस मुद्दे पर हर घंटे की जानकारी ले रहा हूं। अभी मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवात के कुछ घण्टों में धीमा पड़ने का अनुमान है। पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराईकेला-खरसावां जिलों में एहतियात के तौर पर कई कदम भी उठाए गए। आप सभी से अपील है कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

सभी टीमों को किया गया तैनात- संजय कुमार

ADG कानून और व्यवस्था संजय कुमार ने कहा कि, 'राहत बचाव कार्य में सभी टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया था, निकासी के बाद लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया। खाली कराए गए क्षेत्रों से लूट या चोरी का एक भी मामला सामने नहीं आया। पुलिस उन क्षेत्रों में सुरक्षा की भावना पैदा कर रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनता अकेला महसूस न करे। कई शिविरों में महिला कांस्टेबल और होमगार्ड बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।

IMD के महानिदेशक का आया बयान

IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने चक्रवात दाना पर कहा कि यह धीरे-धीरे अभी उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है और आज (20 अक्टूबर) शाम तक यह कमजोर होते हुए एक गहरे दबाव में बदल जाएगा। लेकिन बारिश जारी रहेगी, भारी से बहुत भारी बारिश अभी हो रही है। साथ ही मयूरभंज, भद्रक, बालासोर और केओन्झार में बारिश जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: 'माफी मांगिए वर्ना...' सीता सोरेन की इरफान अंसारी को चेतावनी

यह भी पढ़ें: बटेंगे तो कटेंगे' यूपी सीएम योगी के बयान को RSS का समर्थन

पब्लिश्ड October 26th 2024, 17:31 IST