अपडेटेड October 26th 2024, 16:43 IST
RSS in Suport CM Yogi Slogan 'Batenge To Katenge’: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' ने पूरे चुनाव का समीकरण उलटकर रख दिया था। अब आरएसएस भी इस सीएम योगी के इस बयान के समर्थन में है। हालांकि उस समय सीएम योगी के इस बयान की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की थी। अब उनके इस बयान को आरएसएस का समर्थन भी मिल गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि सीएम योगी के इस बयान का मतलब एकता लाना बहुत जरूरी है। हमें इस बयान को अपने आचरण में लाना चाहिए।
आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने इस दौरान मथुरा मामले को लेकर भी अपना पक्ष रखा। होसबोले ने कहा कि मथुरा का मामला अब कोर्ट में है और हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्दी ही कोर्ट इसे सुलझाकर इस पर अपना फैसला सुनाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या के मामले में फैसला आया था उसी तरह से इस मामले पर भी निपटारा होगा। हमें देश के जूडीशिरी सिस्टम पर भरोसा रखना चाहिए। मथुरा का मामला अभी चल रहा है लोग लगातार इस पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी स्टार प्रचारक के रूप में हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। अगस्त में हरियाणा की असंध विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र राणा के समर्थन में 'जन आशीर्वाद' नाम की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था,अगर 'बटोगे तो कटोगे'। उनके इस बयान का हरियाणा चुनाव में बड़ा असर दिखाई दिया। सीएम योगी ने कहा था कि कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है। इसलिए हमें इससे सतर्क रहना है। हमें ना बटना है और ना ही कटना है।
हरियाणा की असंध विधानसभा पर चुनाव प्रचार में पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुई हिंसा का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया था। इस रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, 'बटेंगे तो कटेंगे…एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा था कि राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं होता है। हमारी ताकत हमारी एकता में नहित है। सीएम योगी ने कहा था कि अगर हम बंट गए तो हम गिर जाएंगे और फिर हमारी स्थिति भी बांग्लादेश जैसी होने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने उदारण के तौर पर बांग्लादेश का नाम लेते हुए कहा था कि ये एक चेतावनी है।
पब्लिश्ड October 26th 2024, 16:43 IST