Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 13:22 IST

Maharashtra: ठाणे के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप, सामान जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

Maharashtra: ठाणे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kajal .
Fire
लोक नायक अस्पताल में आग लगी | Image:Shutterstock/ Representative
Advertisement

Maharashtra: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के खिडकाली क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सागर एंटरप्राइजेज गोदाम में बुधवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Advertisement

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, '' इस घटना की सूचना मिलने के बाद दाइघर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।''

उन्होंने कहा कि यह गोदाम 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। गोदाम में रखी पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर आदि आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Summer Trip: गर्मियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन बातों का रखें ध्यान, तभी होगा ट्रिप मजेदार

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 28th, 2024 at 13:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo