अपडेटेड 21 August 2024 at 21:36 IST
जयपुर में कर्ज उतारने के लिए बच्चे को किया किडनैप, हाथ-पैर बांधकर कमरे में रखा बंद; गिरफ्तार
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग कमरे में बंद था, हाथ-पैर बंधे थे और मुंह पर टेप लगी थी। पुलिस ने मामले में एक परिचित समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

Jaipur Kidnapped Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 साल के नाबालिग को किडनैप होने के बाद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद 9 घंटे की तलाश के बाद नाबालिग को ढूंढ निकाला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग कमरे में बंद था, हाथ-पैर बंधे थे और मुंह पर टेप लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक परिचित समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर के बाहर खेल रहे बच्चे को किडनैप किया गया। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई तो सूचना मिलने के बाद आस-पास के सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान सामने आया कि बदमाश कार में बच्चे को लेकर गए हैं।
स्विफ्ट कार से किया किडनैप
गाड़ी की पहचान होने के बाद रूट के सीसीटीवी खंगाले गए, जिसके बाद घरवालों ने उनके परिचित सचिन मीणा पर शक जाहिर किया। सचिन मीणा जयपुर के टोंक रोड के बड़ी का वास इलाके में रहता है। उसे कॉल किया तो उसने बताया कि वह चेन्नई है, लेकिन जब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन आगरा-दौसा रोड की मिली।
साइबर सेल ने की हेल्प
जयपुर में लोकेशन ट्रेस होने पर साइबर सेल की मदद से लोकेशन को ट्रेस किया गया। साथ ही बस्सी, कानोता और तुंगा के थाना को अलर्ट किया गया।आगरा-दौसा रोड की तरफ बांसखो में नाकाबंदी करवाई। रात करीब 1.30 बजे नाकाबंदी के दौरान सचिन और अशोक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उनको पकड़ लिया। पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने बच्चे का किडनैप कर बांसखो में एक कमरे में बंद कर रखा है।
Advertisement
बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांधे मिले
पुलिस टीम ने रेस्क्यू करने का पूरा वीडियो बनाया तो दिखा की बच्चे के हाथ-पैर बांध रखे थे। उसकी आंखों पर पट्टी भी बंधी थी। बच्चे के मुंह पर टेप लगाई थी, ताकि वो चिल्ला नहीं सके। आरोपी सचिन का पीड़ित परिवार के घर पर आना जाना था।
कर्ज उतारने के लिए रची साजिश
सचिन मौज मस्ती के लिए खूब पैसा खर्च करता था, इस वजह से उस पक काफी कर्ज हो गया। कर्ज को उतारने के लिए उसने बच्चे को किडनैप करने की प्लानिंग बनाई। इसमें उसका दोस्त भी शामिल था। लेकिन पुलिस ने वक्त रहते बच्चे को बचा लिया और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
यह भी पढ़ें :Haryana Election 2024: मेनफिस्टो को लेकर एक्शन में BJP, बैठक के बाद बंटा काम, किसके जिम्मे क्या?
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 21:36 IST