अपडेटेड 21 August 2024 at 18:24 IST

'लंबी-लंबी दाढ़ी थी, चाकू लगाया...', 4 छात्राओं के अपहरण की कोशिश; ऑटो का तेल खत्म हुआ तो बची जान

UP News: छात्राओं ने बताया कि वो स्कूल से घर लौट रही थीं। इसी बीच रास्ते में एक ऑटो चालक ने चाकू दिखाकर कहा कि ऑटो में बैठ जाओ नहीं तो गर्दन काट दुंगा।

Follow : Google News Icon  

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बदमाशों के मन में शायद यूपी पुलिस को शौफ कम होने लगा है। कन्नौज में दिन दहाड़े 4 नन्ही छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल से लौट रही 4 छात्राओं को बदमाश चाकू के नौक पर उठा ले गया। अपहरणकर्ताओं का खेल तब खराब हुआ जब थोड़ी दूर चलने के बाद ही ऑटो को तेल खत्म हो गया।

छात्राओं ने बताया कि वो स्कूल से घर लौट रही थीं। इसी बीच रास्ते में एक ऑटो चालक ने चाकू दिखाकर उन्हें डराया। अपहरणकर्ता ने गर्दन पर चाकू रख कहा कि चुपचाप चारों ऑटो में बैठ जाओ। किसी ने भी शोर मचाने की कोशिश की तो जुबान और गर्दन काट दी जाएगी। इसके बाद डरी सहमी बच्चियां उसके कहने पर ऑटो में बैठ गई है। अच्छा हुआ कि अपहरणकर्ताओं के ऑटो में तेल कम था। उसका ऑटो थोड़ी दूर चलने के बाद ही बंद हो गया। जिसकी वजह से बच्चियों की जान बच सकी।

तीन थे अपहरणकर्ता

ये पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा ब्लॉक के पास का है। छात्राओं ने बताया कि इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया है। एक की लंबी-लंबी दाढ़ी थी। तीन संदिग्धों ने बालापीर मोहल्ले से बच्चियों को किडनैप किया था। बदमाशों ने ऑटो का तेल खत्म होने पर छात्राओं को एक कबाड़ी की दुकान में छिपा दिया। यहां से हिम्मत दिखाकर छात्राएं मौके से फरार हो गई। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर जब राहगीर दौड़े तो अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। अब पुलिस संदिग्ध अपहरणकर्ताओं की तलास में जुटी है। 

ये भी पढ़ें: किसके इशारे पर कर रहे ताबड़तोड़ हमले? कोलकाता रेपकांड पर बोले राकेश टिकैट- सरकार इसे राजनीतिक...

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 18:15 IST