अपडेटेड 21 August 2024 at 20:22 IST
Haryana Election 2024: मेनफिस्टो को लेकर एक्शन में BJP, बैठक के बाद बंटा काम, किसके जिम्मे क्या?
चंडीगढ़ में आज पंचकूला में मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और संयोजक ओपी धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Haryana BJP Manifesto: चंडीगढ़ में आज पंचकूला में मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और संयोजक ओपी धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की है कि संकल्प पत्र को लेकर सभी 22 जिलों में सुझाव पेटी रखी जाएगी, जहां लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही एक मिस कॉल नंबर जारी किया जाएगा, जिससे लिंक भेज कर भी सुझाव दिए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ‘हमने पिछले संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है। विपक्ष केवल झूठी घोषणाएं करता है और उन्हें पूरा नहीं करता।’ संकल्प पत्र के साथ ही एक मिस कॉल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे लिंक भेज कर भी सुझाव दिए जा सकेंगे।
किरण चौधरी करेंगी सुझावों की देखरेख- ओपी धनखड़
साथ ही ओपी धनखड़ ने बताया कि महिला संबंधित सुझावों की देखरेख किरण चौधरी करेंगी। संकल्प पत्र वैन को आज रवाना किया जाएगा, जो हर ब्लॉक और केंद्र तक पहुंचेगी। वहीं, रोहतक में 29 अगस्त को कमेटी की दूसरी बैठक होगी, जिसमें सुझावों की स्क्रूटनी (समीक्षा) की जाएगी। पार्टी ने नेताओं की ड्यूटी अलग अलग जिलों के अनुसार तय की है, ताकि हरियाणा के सभी क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों को संकल्प पत्र में समाहित किया जा सके।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की होगी बैठक
25 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP Central Election Committee Meeting) होने जा रही है। सूत्रों की माने तो इस बैठक के बाद 26 अगस्त को बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव तहत उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में शाम सात बजे ये बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के चुनाव पर भी मंथन संभव है।
Advertisement
बीजेपी के बड़ी नेता बैठक में रहेंगे मौजूद
इससे पहले हरियाणा बीजेपी गुरुग्राम में उम्मीदवारों (Haryana Bjp Candidates List) की टिकटों पर मंथन करेगी। 23 अगस्त को हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर भी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री जेपी दलाल, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।
एक अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) के लिए एक अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके अलावा नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। लिहाजा राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर जारी है, इसी के तहत बीजेपी गुरुग्राम में बैठक कर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी। इसकी सूची फिर दिल्ली की बैठक में हाईकमान को सौंपी जाएगी, जिसके बाद टिकटों का बंटवारा होगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 17:31 IST