अपडेटेड 6 September 2025 at 15:57 IST

भिवंडी में पति की हैवानियत, पत्नी के शव के 17 टुकड़े किए, फिर अलग-अलग जगह फेंका... कटा हुआ सिर बरामद होने के बाद मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। बताया जा रहा है कि ताहा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के 17 टुकड़े किए और उसके बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।

Follow : Google News Icon  
Bhiwandi Crime
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। बताया जा रहा है कि ताहा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के 17 टुकड़े किए और उसके बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।

आपको बता दें कि स्लॉटरहाउस इलाके से जब एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताहा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हत्या का सही कारण अभी साफ नहीं

30 अगस्त को महिला का कटा हुआ सिर इदगाह रोड के पास बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले शक उसके पति ताहा पर हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिल रही है कि ताहा लगातार अपने बयान बदल रहा है, जिसकी वजह से हत्या के सही कारण का पता नहीं लग पा रहा है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीम बॉडी के बाकी पार्ट्स को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अभी सबूत इकट्ठा करने में लगी है ताकि हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके।

Advertisement

मां ने दर्ज कराई थी मिसिंग रिपोर्ट

कुछ दिनों पहले मुस्कान की मां ने पुलिस में अपनी बेटी की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी कि बेटी का फोन दो दिनों से बंद था और उनका दामाद भी फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद 30 अगस्त को कटा हुआ सिर बरामद करने के बाद पुलिस ने उन्हें वो तस्वीर दिखाई, जिसके बाद पता चला कि कटा हुआ सिर उनकी बेटी मुस्कान का ही था।

पुलिस का कहना है कि हत्या कहां हुई, किस हथियार से हत्या की गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए दो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें बनाई गई हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गणपती पूजा कर रहे थे रोहित, फैंस ने ऐसा क्या किया? हो गए नाराज

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 15:57 IST