अपडेटेड 17 July 2024 at 14:00 IST
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया सुमित डागर को गिरफ्तार, कई केस दर्ज; तेलंगाना में था वांटेड अपराधी
तेलंगाना में गन पॉइंट पर लूट और दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए मर्डर मामले के वांटेड अपराधी सुमित डागर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Crime Branch Arrested Sumit Dagar: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना में हुई ज्वेलरी शोरूम गन पॉइंट लूट और दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए मर्डर मामले के वांटेड अपराधी सुमित डागर को गिरफ्तार कर लिया है। सुमित डागर ने अपने साथियों के साथ दिसंबर 2022 में तेलंगाना के मशहूर महादेव ज्वैलरी शोरूम पर धावा बोलकर 2 लोगों पर फायरिंग की थी और 3 से 4 किलो सोना लूट लिया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुमित डागर पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 4 मामलों में वांटेड था। तेलंगाना महादेव ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में तेलंगाना पुलिस ने सुमित को पकड़ने के लिए कई दिनों तक दिल्ली में डेरा डाले रखा, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद सारी जानकारी दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ शेयर की गई।
फोन का इस्तेमाल नहीं करता था सुमित- पुलिस
इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कहा कि सुमित डागर फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, इसलिए पुलिस ने मैन्युअल सर्विलांस किया और एक इनपुट मिला कि वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 34 में छिपा हुआ है। इसके बाद एक टीम तैयार की गई और रोहिणी के सेक्टर 34 में रेड कर सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सुमित डागर की गिरफ्तारी का इनपुट हैदराबाद पुलिस से भी शेयर किया था, सुमित तेलंगाना में ज्वेलरी शोरूम लूट और फायरिंग के मामले में वांटेड था।
यह भी पढ़ें : 'पापा मैं 18 को घर आ रहा हूं...', अब तिरंगे में लिपटकर आएगा शहीद बेटे का शव, मां का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
छह महीने में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
पश्चिमी जिला की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों, स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक छह महीने में विभिन्न मामलों में कुल हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। उन मामलों में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन आदि बरामद किए हैं।
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, इस अवधि में पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ गैम्बलिंग, एक्साइज, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और प्रीवेंटिव एक्ट जैसे विभिन्न मामलों के तहत कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत पश्चिम जिले के विभिन्न थाना इलाके के बदमाशों को दबोचा गया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 14:00 IST