sb.scorecardresearch

Published 10:47 IST, September 11th 2024

राहुल गांधी ने US में एक महिला सांसद के साथ खिंचाई फोटो; BJP नेता क्यों बिफर पड़े,किए जबरदस्त प्रहार

एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राहुल गांधी अमेरिकी दौरे के समय कुछ लोगों के साथ खड़े हुए हैं। उस तस्वीर में भारत विरोधी इल्हान उमर भी दिखाई दी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi meets with anti India Ilhan Omar
राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत विरोधी इल्हान उमर के साथ फोटो खिंचवाई। | Image: X

Rahul Gandhi with Ilhan Omar: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमेरिका दौरा लगातार विवादों में है। कभी राहुल गांधी के बयानों पर हंगामा हो रहा है तो अभी अमेरिका एक महिला सांसद के साथ फोटो ने राजनीति को भड़का दिया है। अमेरिका में राहुल गांधी ने एक महिला सांसद के साथ तस्वीर खिंचाई है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है। बीजेपी के नेता लगातार राहुल पर प्रहार कर रहे हैं।

एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राहुल गांधी अमेरिकी दौरे के समय कुछ लोगों के साथ खड़े हुए हैं। राहुल गांधी ने वाशिंगटन में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की थी, जिसकी मेजबानी कांग्रेसी ब्रैडली जेम्स शेरमेन ने की। प्रमुख उपस्थित लोगों में अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इल्हान उमर भी शामिल थे। ये वही इल्हान उमर हैं, जो भारत विरोधी एजेंडों का हिस्सा रही हैं।

जब भारत विरोधी एजेंडे का हिस्सा रही इल्हान

इल्हान उमर ने अमेरिकी कांग्रेस में भारत विरोधी प्रस्ताव पेश किए थे। भारत की मोदी सरकार ने जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया तो अमेरिकी सांसद इल्हान ने इसकी खिलाफत की। उसके अलावा इल्हान उमर ने भारत की संप्रभुता का उल्लंघन किया और पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित यात्रा पर पीओके का दौरा किया। उन्होंने भारत में 'इस्लामोफोबिया' पर चर्चा करने के लिए इमरान खान और ऐसे अन्य लोगों से मुलाकात भी की थी। यही नहीं, ये अमेरिकी सांसद हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने में सहायक रही है।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के साथ इल्हान उमर (Image- X)

यह भी पढे़ं: कौन हैं योगेश बैरागी, जिनको बीजेपी ने जुलाना में विनेश फोगाट के सामने उतारा

इल्हान संग राहुल की फोटो पर बीजेपी भड़की

फिलहाल राहुल गांधी के साथ इल्हान उमर जब तस्वीरों में दिखाई दी हैं तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद को घेर लिया है। मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं- 'राहुल गांधी भारत को 70 और 80 के दशक के काले दिनों में वापस ले जा रहे हैं। अपनी दादी इंदिरा गांधी की विनाशकारी गलतियों को दोहराते हुए खतरनाक खेल खेल रहे हैं। उनके नेतृत्व ने कांग्रेस को लगातार तीन चुनावों में हार का सामना करवाया है, फिर भी वो बिना किसी दिशा के काम कर रहे हैं। किसी भी कीमत पर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान भारत विरोधी ताकतों के साथ उनकी मुलाकातें उनकी हताशा और राष्ट्र के हितों के प्रति उनकी उपेक्षा को उजागर करती हैं। देश बारीकी से देख रहा है और उनके भारत विरोधी कार्यों को माफ नहीं किया जाएगा।'

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा- 'सिखों के खिलाफ जहर उगलने और विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने के बाद अब राहुल गांधी भारत विरोधी इल्हान उमर से मिले और उनसे बातचीत की। राहुल गांधी को उनसे क्यों मिलना पड़ा? वो हर विदेशी यात्रा पर सबसे कट्टरपंथी भारत विरोधी तत्वों से क्यों मिलते हैं? बीजेपी में विरोध - देश विरोध ठीक है?'

अमित मालवीय लिखते हैं- 'भारत के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की, जो पाकिस्तान प्रायोजित भारत विरोधी आवाज है, एक कट्टरपंथी इस्लामवादी और स्वतंत्र कश्मीर की पैरोकार है। यहां तक ​​कि पाकिस्तानी नेता भी ऐसे उग्र तत्वों के साथ देखे जाने को लेकर अधिक सतर्क होंगे। कांग्रेस अब खुलेआम भारत के खिलाफ काम कर रही है।'

यह भी पढे़ं: 'नीयत साफ होती तो कांग्रेस...', आरक्षण पर राहुल को मायावती ने फिर घेरा

Updated 10:47 IST, September 11th 2024