अपडेटेड 11 September 2024 at 11:40 IST

राहुल ने छेड़ा आरक्षण राग तो छिड़ी सियासी जंग, सफाई पर भड़कीं मायावती- 'कांग्रेस-सपा ने ST/ST को...'

बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि राहुल गांधी की अब ये सफाई कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, ये स्पष्ट तौर पर गुमराह करने वाली गलतबयानी है।

Follow : Google News Icon  
Mayawati on Congress MP Rahul Gandhi
मायावती ने राहुल गांधी की आरक्षण वाली टिप्पणी पर हमला बोला। | Image: Facebook

Rahul Gandhi Reservation Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर गए तो विवाद भारत में खड़ा हो गया। वजह ये कि विदेश की धरती से राहुल गांधी ने आरक्षण पर टिप्पणी की, जिससे देश में हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि विवाद होने पर राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई दी, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उन्हें फिर से घेर लिया है। मायावती का कहना है कि राहुल गांधी की अब ये सफाई कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, ये स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अब ये सफाई कि वो आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी। केंद्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया, इसका ये प्रमाण।'

षड्यंत्र से सजग रहें लोग- मायावती

मायावती ने लिखा- 'इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में ये काम जरूर कर लिया गया होता। कांग्रेस ने ना तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और ना ही SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया।' बसपा सुप्रीमो ने कहा- 'इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित SC/ST/OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित और कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के खिलाफ लगातार कार्य करती है। ये लोग इनके इस षड्यंत्र से सजग रहें।'

राहुल गांधी ने क्या बयान दिया?

राहुल गांधी ने आरक्षण विवाद पर अपनी सफाई में कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया। उन्होंने कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। हम सभी की भागीदारी के लिए राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा करेगी। उसके पहले कांग्रेस सांसद ने अपनी टिप्पणी में कहा था, 'जब भारत एक निष्पक्ष जगह होगी, तब कांग्रेस पार्टी आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेगी, जो अभी नहीं है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं योगेश बैरागी, जिनको बीजेपी ने जुलाना में विनेश फोगाट के सामने उतारा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 September 2024 at 10:21 IST