अपडेटेड 28 July 2024 at 17:44 IST

जयपुर से बड़ी खबर, CM भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी; अब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Jaipur: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma | Image: PTI/ File Photo

Jaipur: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। अब इस मामले में पुलिस ने भी बड़ा खुलासा कर दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने किया ये खुलासा

जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद तमाम जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आई। जिस नंबर से धमकी दी गई, उसको ट्रेस करते हुए पुलिस दौसा जेल पहुंची। पता चला कि दौसा के सालवास स्थित विशिष्ट जेल से धमकी दी गई थी।

जानकारी मिली कि जेल में बंद दार्जिलिंग निवासी बंदी नीमो द्वारा धमकी दी गई। दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाकर आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए। बताया जा रहा है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पूरे मामले के मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Advertisement

इससे पहले जयपुर सेंट्रल जेल से भी एक बंदी द्वारा सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब फिर दूसरी बार जेल के अंदर से ही सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है।

CM योगी को भी मिली थी धमकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। आरोपी युवक के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने FIR दर्ज की। इसके बाद केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसका चालान भी किया गया। बताया गया था कि आरोपी युवक पूर्व में बीजेपी से ही जुड़ा रहा है और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का पदाधिकारी भी रहा है। जानकारी के मुताबिक सुर्खियां बटोरने के लिए उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Advertisement

इससे पहले अनंत अंबानी की शादी में भी बम की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में बम की धमकी देने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में गुजरात के एक 32 वर्षीय इंजीनियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में की गई थी।

ये भी पढ़ेंः 'निकम्मों, तुमसे काम नहीं हो पा रहा तो...', दिल्ली में छात्रों की मौत पर बीजेपी ने लगा दी AAP की क्लास

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 17:37 IST