अपडेटेड 28 July 2024 at 17:29 IST

'निकम्मों, तुमसे काम नहीं हो पा रहा तो...', दिल्ली में छात्रों की मौत पर BJP ने लगा दी AAP की क्लास

Delhi News: दिल्ली में 3 स्टूडेंट्स की मौत पर BJP अब आर या पार के मूड में है।

Follow : Google News Icon  
Delhi IAS Coaching Centre Tragedy Postportem Reports Out
दिल्ली कोचिंग हादसा | Image: PTI

New Delhi: दिल्ली में 3 स्टूडेंट्स की मौत पर BJP अब आर या पार के मूड में है। BJP दिल्ली ने एक्स अकाउंट पर तीखे शब्दों में आम आदमी पार्टी पर प्रहार किया है।

BJP ने कहा है कि अरे निकम्मों, तुमसे काम नहीं कर पा रहा है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? फिर मंत्री बन कर क्यों बैठे हो?

BJP ने किया एक्स पर पोस्ट

BJP ने एक्स पर लिखा- 'आज बेशर्मी की सभी पराकाष्ठा पार कर दिया तुम निकम्मों ने एक तरफ तुम्हारे PWD विभाग और MCD के निकम्मेपन की वजह से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और तुम सभी फिर से लग गए इल्जाम दूसरों पर डालकर अपनी नाकामी छिपाने में! आपने खुद मान लिया कि AAP के सभी मंत्री AC कमरों में बैठकर अधिकारियों के साथ सिर्फ चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, समय रहते नालों और सीवर के सफाई के काम को क्यों नहीं गए थे देखने मौके पर? आप लोग तो आम आदमी बन कर सत्ता में आए थे मगर जमीन पर काम करने के बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली सरकार बन कर रह गए! अरे निकम्मों, तुमसे काम नहीं कर पा रहा है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? फिर मंत्री बन कर क्यों बैठे हो? मगर मलाई खाने के लिए चिपक कर रहना है कुर्सी के साथ! गजब का दोगलापन है!'

इससे पहले, एक अन्य पोस्ट में BJP ने लिखा- 'फिर एक बेहद दुःखद हादसा। ये भ्रष्ट केजरीवाल की दिल्ली है, जिसे उन्होंने लंदन बनाने का झूठा सपना दिखाया है था। लेकिन देखिए… राजेंद्र नगर में थोड़ी ही देर की बारिश में UPSC की तैयारी करने आये कई छात्रों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई ! बेशर्म आपियों तुम्हें शर्म नहीं आती, दिल्ली में सरकार AAP की, मंत्री AAP के और मेयर भी AAP की, फिर भी पूरी दिल्ली के नाले व सीवर सब जाम है और सड़कों पर बिजली के तार टूटे पड़े हैं अगर मानसून से पहले नाले व सीवर की सफ़ाई हो जाती तो ऐसी दर्दनाक हादसों से बचा जा सकता था, मगर AAP की निकम्मी प्रेस कान्फ्रेंस वाली सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार व अपना झूठा प्रचार करने में लगी है और मंत्री आतिशी जी पिछली बार की तरह फिर जांच के नाम पर पत्र लिखकर अपनी खानापूर्ति कर दिया!'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 3 मौत के बाद खुल गई MCD की 'गहरी नींद', कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति होगी गठित

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 17:29 IST