अपडेटेड 13 July 2024 at 16:02 IST

EXCLUSIVE/ 'एक रात का रेट क्या है?', क्या CISF के ASI ने की थी स्पाइसजेट क्रू से बदतमीजी? वकील का आया बयान

Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर CISF के ASI को थप्पड़ केस में स्पाइसजेट क्रू मेंबर के वकील दीपक चौहान का बयान सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
SpiceJet Worker Slapped CISF Officer
क्या CISF के ASI ने की थी स्पाइसजेट क्रू से बदतमीजी? वकील का आया बयान | Image: PTI

Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर CISF के ASI को थप्पड़ मारने के मामले में स्पाइसजेट क्रू मेंबर के वकील दीपक चौहान का बयान सामने आया है। दीपक चौहान का दावा है कि स्पाइसजेट क्रू मेंबर से CISF के ASI ने बदतमीजी की थी, जिससे उसका ऐसा रिएक्शन निकल गया।

आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया था। बताया गया था कि क्रू मेंबर सुबह करीब 4 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया।

वकील ने किए ये दावे

रिपब्लिक से खास बातचीत में वकील दीपक चौहान ने दावा किया कि स्पाइसजेट की क्रू मेंबर के साथ CISF के ASI द्वारा यौन उत्पीड़न की टिप्पणी की गई। जो पीड़ित है, उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और ये इंसिडेंट हो गया। दीपक चौहान के मुताबिक, महिला को कहा गया कि हमें भी सेवा का मौका दो बाजारू औरत। एक रात का रेट क्या है? ऐसे ही शब्द इस्तेमाल किया गया। कोई भी ऐसे शब्द सुनेगा तो मानसिक संतुलन खोने की स्थिति में आ जाएगा। महिला ने कहा CISF की महिला को बुला लिया जाए तब भी उसने गलत टिप्पणी की।

स्पाइसजेट क्रू के वकील ने कहा- 'तीन बार उसने ऐसी टिप्पणी की, उसके बाद महिला ने थप्पड़ मारा। CISF की तरफ से रिपोर्ट दर्ज हुई और उसे अरेस्ट किया गया। एयरपोर्ट पर एंट्री को लेकर CISF सिक्योरिटी गार्ड नहीं है तो मेरा मानना है एयरपोर्ट ऐसी जगह है किसी भी गेट से कोई भी एंट्री कर सकता है और CISF के पास प्रयाप्त मात्रा में स्टाफ होता नहीं है तो इसी बात का फायदा ASI ने उठाया होगा।'

Advertisement

एयरपोर्ट घटना की पूरी टाइलाइन

  • पूरी घटना 15-17 मिनट की थी।
  • स्पाइसजेट कर्मचारी ने सुबह 04:40 बजे उस स्थान पर प्रवेश किया।
  • वह करीब 20-25 मिनट तक वहां रहीं।
  • वह इस बात से नाराज थी कि महिला तलाशी अधिकारी वहां क्यों नहीं है।
  • महिला जांच अधिकारी को पहुंचने में 10 मिनट लगे।
  • घटना सुबह 04:50 बजे की है।
  • स्पाइसजेट कर्मचारी की मांग के अनुसार CISF कर्मियों द्वारा नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता है। उसने पूछा कि वह उसे उस क्षेत्र से प्रवेश करने की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं।
  • स्पाइसजेट कर्मी द्वारा थप्पड़ मारे गए CISF कर्मी का ड्यूटी रोस्टर नहीं बदला गया है।
  • CISF कर्मी आज ड्यूटी पर हैं।

ये भी पढ़ेंः पटना में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 16:01 IST