अपडेटेड 13 July 2024 at 16:00 IST

BREAKING: पटना में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

बिहार की राजधानी पटना में एक चार मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Follow : Google News Icon  

BREAKING: बिहार की राजधानी पटना में एक चार मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के गली नंबर 12डी में चार मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। सकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

छोटी और पतली गलियां होने के कारण दमकलकर्मी दूसरे अपार्टमेंट की छत पर चढ़कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा हैं कि अपार्टमेंट की पर छत चार लोग फंसे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला,उपराज्यपाल को मिली और शक्तियां

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 15:42 IST