अपडेटेड 3 December 2025 at 18:42 IST

छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली हुए ढेर; दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में सात माओवादी मारे गए।

Follow : Google News Icon  
Bijapur Encounter
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में सात माओवादी मारे गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजापुर के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) जितेंद्र यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA) की टीमों ने वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुबह करीब 9:00 बजे रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान अब तक सात माओवादी के शव बरामद हुए हैं। वहीं, मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार, गोला बारूद बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की भी सूचना मिल रही है। वहीं, एक जवान घायल हो गया है।

पहचान अभी कन्फर्म नहीं हुई

बस्तर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) सुंदरराज पी ने कहा कि एनकाउंटर वाली जगह से अब तक सात माओवादी के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR राइफल, .303 राइफल और दूसरे हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। मरने वाले माओवादियों की पहचान अभी कन्फर्म नहीं हुई है।

Advertisement

अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि एनकाउंटर के दौरान सोमदेव यादव समेत दो DRG जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यादव खतरे से बाहर हैं और आगे के मेडिकल इलाज का इंतजाम कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि रिइंफोर्समेंट टीमों को तैनात कर दिया गया है और ऑपरेशन जारी रहने तक इलाके को घेर लिया गया है।

दो जवान शहीद

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में DRG बीजापुर के दो जवान शहीद हुएः

Advertisement
  • शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर
  • शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर

पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है और क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि  चूंकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर शेयर की जाएगी।
 

ये भी पढ़ेंः टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 18:35 IST