अपडेटेड 3 December 2025 at 18:22 IST

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान। करीब दो महीने बाद भारतीय टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो गई है।

Follow : Google News Icon  
team-india-announced-for-south-africa-t20-series-squad
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान | Image: BCCI

IND vs SA T20: वनडे सीरीज के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे, तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी इस टीम में शामिल हैं। टीम में संजू सैमसन भी मौजूद हैं। इसके अलावा टी20 सीरीज में भारतीय टीम में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो गई है, जिसका इंतजार सभी फैंस को था। जी हां, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या के बारे में।

हार्दिक पांड्या की वापसी

हार्दिक पांड्या चोट के कारण करीब दो महीने से इंडिया टीम से बाहर थे। पांड्या एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। चोट लगने के बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि आगामी टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। चोट के कारण उनकी फिटनेस और वापसी को लेकर अटकलें बनी हुई थी, लेकिन अब तय हो गया है कि वो दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में खेलने वाले हैं।

दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 
शुभमन गिल
अभिषेक शर्मा 
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या
शिवम दुबे 
अक्षर पटेल 
जितेश शर्मा
संजू सैमसन 
वॉशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह 
वरुण चक्रवर्ती 
अर्शदीप सिंह 
कुलदीप यादव 
हर्षित राणा

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 कब और कहां खेला जाएगा

दिसंबर 9-कटक, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम
दिसंबर 11-न्यू चंडीगढ़, पंजाब
दिसंबर 14-धर्मशाला, हिमाचल
दिसंबर 17-लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिसंबर 19-अहमदाबाद, गुजरात

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे में फिर आग उगल रहा विराट का बल्ला, किंग कोहली और गायकवाड़ की शानदार हाफ सेंचुरी के बाद मजबूत स्थिति में भारत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 17:56 IST