अपडेटेड 12 December 2025 at 08:32 IST
BREAKING: 35 यात्रियों के साथ गहरे गड्ढे में गिरी बस, आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा; 9 लोगों की मौत
चित्तूर जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार सुबह अल्लूरी सीताराम राजू जिले में चित्तूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर पलट गई, जिससे 9 यात्रियों की मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में चिंतूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। ASR डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया।
ASR डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के मुताबिक, हादसे में कई यात्री घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए भद्राचलम हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे की वजह और मरने वालों की पहचान की जा रही है।
कल अरुणाचल प्रदेश में हुआ था हादसा
इस बीच, एक और घटना में, अरुणाचल प्रदेश में हुए एक हादसे में असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर समेत असम के तिनसुकिया जिले के 22 लोग एक मिनीट्रक में सफर कर रहे थे, जो अरुणाचल प्रदेश में हयुलियांग-चगलागाम रोड पर एक गहरी खाई में गिर गया।
तिनसुकिया जिले के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मयंक कुमार ने ANI को फोन पर बताया कि अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है और एक व्यक्ति बच गया है। मयंक कुमार ने कहा, "सभी लोग असम के तिनसुकिया जिले के रहने वाले हैं।" खबर है कि ट्रक पहाड़ी सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया।
Advertisement
PM नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये के फाइनेंशियल मुआवजे का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम के लिए ह्युलियांग जा रहे थे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के लिए PM नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये के फाइनेंशियल मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की मदद का भी ऐलान किया। PM मोदी ने भी मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की। PMO ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए हादसे में हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं। PMNRF से हर मरने वाले के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 08:02 IST