अपडेटेड 12 December 2025 at 07:30 IST

बंगाल का रसगुल्ला, पालकुरा ​​पप्पू... PM मोदी के आवास पर NDA नेताओं की पार्टी, सांसदों ने खूब किया एन्जॉय; डिनर के मेन्यू में क्या-क्या था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गुरुवार को एनडीए सांसदों के लिए दावत का आयोजन किया था। पीएम मोदी ने खुद इसकी मेजबानी की।

PM Modi
PM Modi | Image: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गुरुवार को एनडीए सांसदों के लिए दावत का आयोजन किया था। पीएम मोदी ने खुद इसकी मेजबानी की। पीएम खुद हर टेबल पर गए और सांसदों का हाल भी पूछा।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के डिनर में हर राज्य से कोई ना कोई व्यंजन परोसा गया था। आपको बता दें कि बिहार में NDA की शानदार जीत के बाद इस डिनर का आयोजन किया गया था।

डिनर के मेन्यू में क्या-क्या था?

  • काकुम मटर अखरोट की शम्मी
  • गोंगूरा पनीर
  • बेक्ड पिस्ता लांगचा
  • रोटी/ मिस्सी रोटी/ नान/ तवा लच्छा पराठा
  • अनार का जूस
  • खुबानी मलाई कोफ्ता
  • आडा प्रदामन
  • कोथिंबीर वडी
  • बंगाल का रसगुल्ला
  • काले मोती चिलगोजा पुलाव
  • कहवा
  • भिंडी सांभरिया
  • सब्ज बादाम शोरबा
  • पालकुरा ​​पप्पू
  • ताजे फल
  • अदरक के साथ संतरे का जूस
  • गाजर मेथी मटर

PM मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डिनर के बारे में एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आज शाम 7, लोक कल्याण मार्ग पर NDA MPs को डिनर पर होस्ट करके बहुत खुशी हुई। NDA परिवार अच्छे शासन, देश के विकास और क्षेत्रीय उम्मीदों के लिए एक जैसा कमिटमेंट दिखाता है। हम सब मिलकर आने वाले सालों में अपने देश के विकास के सफर को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ेंः नेपाल में मचाया त्राहिमाम.. भारत के खिलाफ एक और अमेरिकी साजिश का खुलासा

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 07:30 IST