अपडेटेड 16 November 2025 at 13:39 IST
'हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा', रोहिणी आचार्य के सपोर्ट में उतरे तेज प्रताप; बोले- वो लालू यादव की असली बेटी है
रोहिणी आचार्य के भाई तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया और अपनी बहन को पूरा समर्थन देने की बात की है।
- भारत
- 3 min read

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के मुद्दे ने तुल पकड़ ली है। उन्होंने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे अपना नाता तोड़ लिया है।
इसी बीच रोहिणी आचार्य के भाई और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया और रोहिणी आचार्य को पूरा समर्थन देने की बात की है। तेज प्रताप ने कहा है कि हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।
तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदो, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे लिखा, “जबसे मेरी रोहिणी बहन के ऊपर चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है।इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है।”
Advertisement
तेज प्रताप ने लिखा, “मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं कि पिता जी, एक संकेत दीजिए, आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं, परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।”
इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में पार्टी ने लिखा, "सच में लालू यादव की असली बेटी है रोहिणी आचार्य, जिसने संजय यादव का विरोध हमेशा डंके के चोट पर की है। मैंने तो कई राजद के बड़े नेता विधायक को गाली देता सुना है। वो बोलते हैं कि संजय ने डूबा दिया राजद को, लेकिन उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि संजय यादव के खिलाफ लिख सके। ये हिम्मत दिखाया है आदर्श बेटी ने। रोहिणी आचार्य को मेरा हमेशा समर्थन रहेगा। जाबांज जिंदाबाद।"
Advertisement
रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?
रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा, 'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया तब गंदी किडनी लगवाई। सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।'
रोहिणी ने आगे कहा, ‘सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करें, किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।’
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 13:11 IST