अपडेटेड 9 December 2025 at 14:44 IST
Bihar: '20-30 गुंडों से तेज प्रताप के सामने आवास में पिटवाया गया, न्यूड वीडियो...',लालू के बड़े बेटे के करीबी सौरभ यादव ने लगाए गंभीर आरोप
तेज प्रताप यादव के करीबी सहयोगी सौरभ यादव उर्फ अविनाश ने हाल ही में तेज प्रताप यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी है।
- भारत
- 2 min read
तेज प्रताप यादव के करीबी सहयोगी सौरभ यादव उर्फ अविनाश ने हाल ही में तेज प्रताप यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी है। महुआ विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले अविनाश ने दावा किया है कि उन्हें तेज प्रताप यादव के आवास पर बंधक बनाकर रखा गया, बुरी तरह पीटा गया, कपड़े फाड़े गए और उनका नंगा करके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया।
अविनाश ने बताया कि वह तेज प्रताप यादव को भगवान मानते थे और खुद को उनका हनुमान समझते थे। लेकिन तेज प्रताप यादव के आवास पर उन्हें जमकर पीटा गया जबकि तेज प्रताप यादव मूकदर्शक बने बैठे रहे।
उन्होंने कहा, "मुझे अपशब्द बोलने के लिए कहा गया लेकिन जब मैंने RJD के कुछ नेताओं जैसे सुबोध और सत्येंद्र राय के खिलाफ गाली देने से मना किया तो मारपीट और बढ़ गई।"
तेज प्रताप ने खुद बनाया वीडियो
अविनाश ने आगे कहा कि उनका नंगा वीडियो मोबाइल से शूट किया गया था और तेज प्रताप यादव ने खुद इस वीडियो को बनाया। अविनाश ने यह भी बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उनका अभद्र वीडियो डाला गया। उन्होंने कहा, "मेरे गाड़ी के टायर को निकाला गया, विवेक नाम के लड़के ने टायर पंचर किया था। मेरी गाड़ी का पीछा दूसरी गाड़ी से कराया गया।"
Advertisement
'मेरे कपड़े फाड़े गए थे, मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ'
अविनाश ने कहा कि उनके फोन की जांच होनी चाहिए ताकि पता चले कि उनके फोन का कब और कहां इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा, "मेरे कपड़े फाड़े गए थे, मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ। तेज प्रताप यादव को मैं दिल से भगवान मानता था, लेकिन भगवान सच में होंगे तो उन्हें इसका जवाब मिलेगा।"
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव के आवास में एक तरफ भोले बाबा की तस्वीर थी और दूसरी तरफ लालू और राबड़ी जी की, जो सब कुछ देख रहे थे। साथ ही उनका फोन भी उनसे छीन लिया गया था।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 14:44 IST