अपडेटेड 20 November 2025 at 12:39 IST
BJP के 14, JDU के 8 तो चिराग और मांझी के कितने? नीतीश कुमार के साथ इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी LIST
Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार में आज नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली है। उनके साथ 26 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।
- भारत
- 2 min read

Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार में आज नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ 26 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
किस पार्टी से बने कितने मंत्री, पूरी लिस्ट
सम्राट चौधरी – बीजेपी
विजय सिन्हा – बीजेपी
विजय कुमार चौधरी – जेडीयू
विजेंद्र यादव – जेडीयू
श्रवण कुमार – जेडीयू
मंगल पांडेय – बीजेपी
दिलीप जायसवाल – बीजेपी
अशोक चौधरी – जेडीयू
लेशी सिंह – जेडीयू
मदन साहनी – जेडीयू
नितिन नवीन – बीजेपी
रामकृपाल यादव – बीजेपी
संतोष सुमन – हम
सुनील कुमार – जेडीयू
जमा खा – जेडीयू
संजय टाइगर – बीजेपी
अरुण शंकर – बीजेपी
सुरेंद्र मेहता – बीजेपी
रमा निषाद – बीजेपी
नारायण साह – बीजेपी
लखेन्द्र पासवान – बीजेपी
श्रेयशी सिंह – बीजेपी
प्रमोद कुमार – बीजेपी
संजय कुमार – एलजेपी (आर)
संजय कुमार सिंह – एलजेपी (आर)
दीपक प्रकाश – आरएलम
शपथ ग्रहण से पहले नेताओं ने क्या कहा?
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं और मंत्रिमंडल पद का भी शपथ ग्रहण होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे...आज का शपथ ग्रहण विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि बिहार विकास करेगा।"
Advertisement
वहीं, बिहार में NDA सरकार के बनने और शपथ ग्रहण समारोह पर JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “यह एक जबरदस्त जनादेश है। जनादेश की भावना के अनुसार, बिहार के लोकप्रिय नेता और अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बनेगी। हमारा संकल्प बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल कराना है।”
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 10:06 IST