अपडेटेड 19 August 2025 at 09:11 IST
उत्तरकाशी के बाद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल; जमीनों, बाग–बगीचों और फसलों को भारी नुकसान, तीन दुकानें और पुल बहे
Cloud Burst in Kullu: बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आकर तीन दुकानें, पुल और बाग-बगीचे बह गए।
- भारत
- 1 min read

Cloud Burst in Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी में बादल फटने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आकर तीन दुकानें, पुल और बाग-बगीचे बह गए।
आपको बता दें कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की आवाजाही का रास्ता प्रभावित हो गया है। इसके अलावा फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है।
रात से ही बाढ़ जैसे हालात
बताया जा रहा है कि कनौण की ऊंची पहाड़ी पर रात ढाई बजे बादल फटने से हालत खराब हो गई है। तीन दुकानों का नामोनिशान मिट गया है। इसके अलावा गांव का संपर्क भी टूट गया है, और सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर ने आवाजाही को और मुश्किल बना दिया है।
स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुल्लू सदर में स्कूल-कॉलेज बंद के आदेश जारी किए गए हैं।
Advertisement
डीसी कुल्लू, एस. रवीश (IAS) ने एक आदेश में बताया कि क्लाउडबर्स्ट और भूस्खलन की वजह से सड़कों के बाधित होने की सूचना मिल रही है। आपको बता दें कि IMD ने 19 अगस्त के लिए कुल्ल के येलो अलर्ट भी जारी किया है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 08:26 IST