अपडेटेड 27 January 2024 at 09:26 IST
Bengaluru: कार में Kiss, फिर कपल ने शुरू किया 'गंदा काम'; पुलिसवाले ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी
Bengaluru News: बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कपल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।
- भारत
- 2 min read

Bengaluru News: बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि एक कपल कार के पीछे की सीट पर बैठकर इंटीमेट हरकतें कर रहा था। इसी बीच जब एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसवाला उनसे पूछताछ करने के लिए वहां पहुंचा तो कपल ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी।
आपको बता दें कि बेंगलुरु पुलिस में रिजर्व-सब इंस्पेक्टर महेश को कपल ने करीब 500 मीटर तक कार के बोनट पर घुमाया और फिर ब्रेक मार दिया, जिससे वो नीचे गिर गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके बाद कपल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। कपल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
क्या है पूरा मामला
IANS की वेबसाइट के मुताबिक, महेश ने अपने बयान में कहा है कि वो दोपहर के खाने के लिए उपकार लेआउट स्थित अपने घर लौटे थे और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टहलने के लिए बाहर निकले थे। उनके घर के पास एक सफेद केआईए सेल्टोस कार थी जिसमें उन्होंने देखा कि एक लड़का और एक लड़की पिछली सीट पर बैठे थे और गंदी हरकतें कर रहे थे।
उसने कपल से संपर्क कर चेतावनी जारी की और उन्हें वहां से चले जाने का निर्देश दिया। जैसे ही उसने वाहन का पंजीकरण नंबर नोट करने का प्रयास किया, गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अचानक वाहन स्टार्ट किया और आगे बढ़ा दिया, जिससे वह कार के बोनट पर गिर गया। इसके बावजूद कपल ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी, जिसके कारण उप-निरीक्षक चलती कार से गिरकर घायल हो गए। ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
Advertisement
पुलिसवाले को सिर पर आई चोट
जानकारी मिल रही है कि पुलिसवाले को सिर पर चोट आई है। उसने कहा कि कार के बोनट से टकराने के कारण उनके सिर पर चोट लगी थी और फिर गिरने के कारण शरीर पर चोट के निशान थे। गिरने के बाद वह कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः Bihar Exclusive: 4 बजे के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार को 17 बार किया फोन, एक बार भी नहीं उठाया!
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 23:45 IST