अपडेटेड 4 July 2024 at 17:16 IST
मध्य प्रदेश के खंडवा में ATS की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में नाबालिग सहित एक युवक
Madhya Pradesh के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
- भारत
- 3 min read

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कालोनी और सलूजा कालोनी क्षेत्र की गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक नाबालिग भी है। एटीएस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फिलहाल ATS द्वारा किस मामले में इन्हें पकड़ा है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं।लगभग एक साल पहले ATS ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था।
नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार आज जिन दो लोगों को एटीएस ने पकड़ा है। इनका संपर्क रकीब से होना बताया जा रहा है। खंडवा के पंधाना रोड स्थित सलूजा कॉलोनी और गुलमोहर कालोनी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे एटीएस की टीम फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा।
ATS के आठ हथियारबंद जवानों ने की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान ATS के करीब आठ हथियारबंद जवान शामिल थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद टीम बगैर कोई जानकारी दिए उन्हें ले गईं। क्षेत्र वासियो के मुताबिक सुबह चार बजे कुछ लोग गाड़ियों में आए जिनके चहरे ढके हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह सुबह नमाज के लिए जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग गाड़ियों से यहां पहुंचे थे। उनमें से कुछ लोग चितकबरी ड्रेस पहने हुए थे उनके पास हथियार भी थे। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थी। वे एक घर मे आवाज देकर अंदर आगे और फिर पूरे घर का सामान अस्तव्यस्त कर उनके सभी मोबाइल सहित एक नाबालिग लड़के को अपने साथ ले गए।
Advertisement
इंदौर रेंज के आईजी अनुराग भी खंडवा दौरे पर
इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है। बता दें कि इंदौर रेंज के आईजी अनुराग भी खंडवा में अपने दौरे पर है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है । एनआईए सेंटर की जांच एजेंसी है और मध्य प्रदेश में एटीएस की टीम कार्रवाई करती है। अगर वहां से कोई कार्रवाई हुई होगी तो जानकारी लेकर बताया जाएगा।
Advertisement
एटीएस की कार्रवाई में हिरासत में लिया
एटीएस की कार्रवाई के संबंध में अफसरों ने बताया कि एटीएस द्वारा खंडवा से दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर पर कार्रवाई करती रहती है। किस सिलसिले में इन्हें पकड़ा है, अभी स्पष्ट नहीं है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 17:16 IST