अपडेटेड 4 July 2024 at 15:18 IST
Hathras Stampede: 1:23PM का वक्त, सेवादारों ने बनाया ह्यूमन चेन... भोले बाबा के भागने का पहला VIDEO
जानकारी के मुताबिक हाथरस में हुए हादसे के बाद बाबा अपनी गाड़ी में सवार होकर गाड़ियों के काफिले के साथ मौके से मैनपुरी आश्रम के लिए निकला था।
- भारत
- 2 min read
Hathras Satsang Hadsa: हाथरस में हुए भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद से ही बाबा फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही है। इस बीच हादसे के तुरंत बाद भोले बाबा के घटनास्थल से फरार होने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक हाथरस में हुए हादसे के बाद बाबा अपनी गाड़ी में सवार होकर गाड़ियों के काफिले के साथ मौके से मैनपुरी आश्रम के लिए निकला था। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बाबा को सुाक्षित निकालने के लिए बाबा के सेवादार सड़क किनारे ह्यूमन चेन बनकर खड़े हुए थे। बाबा के काफिले में पहले मोटरसाइकिलें निकलीं फिर बाबा की गाड़ी। आपको बता दें कि हाथरस हादसे के बाद का यह पहला ऐसा सीसीटीवी है जिसमें बाबा का काफिला दिखाई दे रहा है।
पेपर लीक में बाबा का नाम
बाबा और पेपर लीक माफिया के तार राजस्थान से जुड़े हैं। जिस पेपर लीक माफिया के साथ 'भोले बाबा' का लिंक निकला है, उसका नाम हर्षवर्धन है। पता चला है कि राजस्थान के दौसा में भोले बाबा का जिस घर में दरबार लगता था वो इसी पेपरलीक माफिया हर्षवर्धन का था।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- Hathras Stampede: भगदड़ के पहले कैसा था माहौल, कितने लोगों का जमावड़ा, हादसे के ठीक पहले का VIDEO
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 14:35 IST