अपडेटेड 11 August 2025 at 17:06 IST

एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, दिल्ली-वाशिंगटन की सभी फ्लाइट्स होगी सस्पेंड; जानिए कैसे मिलेगा फुल रिफंड

Air India Flights Suspend: एयर इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 1 सितंबर से दिल्ली और वाशिंगटन डी.सी. के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें सस्पेंड कर देगी।

Follow : Google News Icon  
Mumbai-Bound Air India Flight AI 2439 Receives Bomb Threat At Delhi Airport, Emergency Protocols Activated
Air India Flight | Image: X

Air India Flights Suspend: एयर इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 1 सितंबर से दिल्ली और वाशिंगटन डी.सी. के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें सस्पेंड कर देगी। एक प्रेस रिलीज में, एयरलाइन ने कहा कि यह निलंबन मुख्य रूप से उसके बेड़े में आई कमी के कारण है, क्योंकि उसने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था।

एयरलाइन ने कहा, "कस्टमर एक्सपीरिएंस को महत्वपूर्ण रूप से बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस रेट्रोफिट कार्यक्रम के लिए कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की अनुपलब्धता आवश्यक है।"

'उड़ानों का मार्ग लंबा हो गया'

एयर इंडिया ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने का भी हवाला दिया, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग लंबा हो गया है और उसकी लंबी दूरी की सेवाओं के लिए परिचालन संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं।

एयर इंडिया ने कहा, "पाकिस्तान के ऊपर हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने के साथ-साथ, एयरलाइन के लंबी दूरी के संचालन पर असर पड़ रहा है, जिससे उड़ानों का मार्ग लंबा हो गया है और परिचालन संबंधी जटिलताएं बढ़ गई हैं।"

Advertisement

बुकिंग कराने वाले यात्रियों का क्या होगा?

सितंबर के बाद दिल्ली-वाशिंगटन मार्ग पर बुकिंग कराने वाले यात्रियों से एयरलाइन संपर्क करेगी। उन्हें उनकी पसंद के आधार पर अन्य उड़ानों में दोबारा बुकिंग या फुल रिफंड सहित वैकल्पिक यात्रा के ऑप्शन्स दिए जाएंगे।

हालांकि, निलंबन के बावजूद, एयर इंडिया के कस्टमर अभी भी न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को होते हुए वन-स्टॉप कनेक्शन के जरिए वाशिंगटन, डी.सी. के लिए उड़ान भर सकेंगे।

Advertisement

इन यात्राओं को एयर इंडिया के इंटरलाइन साझेदारों - अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स द्वारा समर्थित किया जाएगा, जिससे अंतिम डेस्टिनेशन तक चेक किए गए सामान के साथ एक ही टिकट पर यात्रा की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः मुनीर की गीदड़भभकी पर विदेश मंत्रालय की दो टूक- भारत नहीं झुकेगा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 17:06 IST