Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 22:11 IST

दिल्ली-NCR के 91 फीसदी युवा मानते ​हैं, फर्जी खबरें मतदान को प्रभावित करती हैं- सर्वे

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 91 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि चुनाव से पहले फर्जी खबरें मतदान को प्रभावित कर सकती हैं।

vote
vote | Image:PTI/Representational
Advertisement

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 91 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि चुनाव से पहले फर्जी खबरें मतदान को प्रभावित कर सकती हैं जबकि 80 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने स्वीकार किया कि फर्जी खबरों ने किसी घटना या फिर जनता से जुड़े व्यक्ति के बारे में उनकी धारणा या राय को बदल दिया।

द 23 वॉट्स ने दिल्ली-एनसीआर में 17 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के 1,200 युवाओं पर एक सर्वे किया, जिसका नाम 'ट्रुथ बी टोल्ड' है। इस सर्वे में इस बात का पता लगाने की कोशिश की गयी कि युवा गलत सूचना की जटिलताओं को कैसे समझते हैं, उन्हें कैसे लेते हैं और उससे कैसे निपटते हैं।

Advertisement

सर्वेक्षण के अनुसार, 55 प्रतिशत युवाओं ने दावा किया कि उन्होंने कभी फर्जी खबरें साझा नहीं कीं और शेष उत्तरदाताओं ने खबर पक्की होने के विश्वास, खबर के सत्यापन के लिए समय की कमी, खबर को जल्दी से जल्दी साझा करने की इच्छा के कारण इन्हें फैलाया।

सर्वेक्षण में बताया गया है कि 62 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि फर्जी खबरें न केवल धारणाओं को बदलने का काम करती हैं बल्कि किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती है।

Advertisement

सर्वेक्षण के मुताबिक, ज्यादातर फर्जी खबरें सार्वजनिक हस्तियों और राजनेताओं के बारे में होती हैं और उसके बाद तीसरे नंबर पर धर्म से जुड़़ी होती हैं। गलत सूचना के विषय पर 57 प्रतिशत युवाओं ने माना कि उन्होंने राजनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों से जुड़ी फर्जी खबरों से धोखा खाया। जबकि 15 प्रतिशत युवाओं ने धर्म के बारे में फर्जी खबरें और झूठी जानकारियां प्राप्त कीं।

सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि स्थिति पूरी तरह से निराशाजनक नहीं है क्योंकि 95 प्रतिशत युवाओं ने दावा किया है कि वे फर्जी खबरों के तथ्यों की जांच के लिए अलग-अलग वेबसाइट, उसके स्रोत, उसके बारे में दूसरे लोगों से बात करके समाचार को प्रमाणित करने का प्रयास करते हैं।

Advertisement

हालांकि समाचारों को प्रमाणित करने के दावे के बावजूद 45 प्रतिशत युवाओं ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने जो अप्रामाणिक समाचार साझा किए वे बाद में फर्जी निकले। सर्वेक्षण के मुताबिक, 89 प्रतिशत युवाओं ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो फर्जी खबरों को नियंत्रित करने के लिए और भी कुछ कदम उठा सकती है। सर्वेक्षण में सामने आया कि लगभग 69 प्रतिशत युवाओं ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए सख्त नीतियों और दंड की वकालत की। जबकि 16 प्रतिशत का मानना है कि जागरूकता अभियान से इसे रोकने में मदद मिलेगी। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 10th, 2024 at 22:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo