sb.scorecardresearch
Rupali Ganguly Journey

पब्लिश्ड 23:23 IST, May 1st 2024

कभी किया वेटर का काम, अब ली पॉलिटिक्स में एंट्री...ऐसी रही अनुपमा की रुपाली गांगुली की जर्नी

Rupali Ganguly in Politics: अनुपमा से घर घर में मशहूर हुईं रुपाली गांगुली अब पॉलिटिक्स में एंट्री ले चुकी हैं। एक्ट्रेस ने BJP ज्वॉइन कर ली हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: रुपाली गांगुली ने अपने टैलेंट के दम पर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। आज एक्ट्रेस को घर-घर में अनुपमा के नाम से जाना जाता है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/8: अपनी इस शानदार जर्नी के बीच रुपाली गांगुली ने राजनीति में भी एंट्री कर ली हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज (1 मई) एक्ट्रेस बीजेपी में शामिल हुईं। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

3/8: एक्टिंग की दुनिया में रुपाली गांगुली का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वह फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं। कम उम्र में ही रुपाली ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/8: रुपाली जब 12 साल की थीं, तब उनके पिता ने एक फिल्म में उन्हें कास्ट किया। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस को वेटर का काम करना पड़ा। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

5/8: रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता की 2 फिल्में फ्लॉप हो गईं, तो घर में फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए उन्होंने वेटर का काम किया। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

6/8: वहीं रुपाली बुटीक और कई एड्स में भी काम कर चुकी हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात पति अश्विन से हुईं, जिन्होंने उन्हें टीवी में काम करने की सलाह दी। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

7/8: इसके बाद उन्हें साल 2000 में सीरियल 'सुकन्या' में काम किया। फिर रुपाली ने उन्होंने 'दिल है कि मानता नहीं', 'जिंदगी तेरी मेरी कहानी', 'संजीवनी', 'साराभाई vs साराभाई' समेत कई सीरियल में काम किया। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

8/8: अनुपमा ने उनके करियर को ऐसी ऊंचाईयों पर पहुंचाया कि आज रुपाली टेलीविजन इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। वह एक एपिसोड के लिए 3 लाख फीस चार्ज करती हैं। / Image: Instagram

अपडेटेड 23:23 IST, May 1st 2024