अपडेटेड 7 August 2025 at 20:34 IST

Kapil Sharma: कॉलेज में गिन्नी को खूब हंसाते-हंसाते दिल ही दे बैठे... मजेदार है कपिल शर्मा की लव स्टोरी

The Great Indian Kapil Show से दुनियाभर को हंसी का डोज देने वाले कपिल शर्मा ने बीते दिनों अपनी लव स्टोरी शेयर की थी।

Follow : Google News Icon  
Kapil Sharma love story
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ | Image: Instagram

The Great Indian Kapil Show से दुनियाभर को हंसी का डोज देने वाले कपिल शर्मा ने बीते दिनों अपनी लव स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात गिन्नी चतरथ से कब हुई थी और कैसे उनके मजाकिया अंदाज ने गिन्नी का दिल जीतने में उनकी मदद की थी।

कपिल शर्मा ने कहा था कि पंजाब में कॉलेज के दिनों में पहली बार वो गिन्नी से मिले थे, जब वो खुद थिएटर सर्किट के सीनियर और एक्टिव मेंबर थे। गिन्नी पास के ही गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट थी, जो इंटर-कॉलेज ड्रामा कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थी। तभी पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी।

Photo: Instagram

मजाकिया अंदाज से जीता दिल

कपिल अक्सर अपने शो में ये बात करते हुए दिखाई देते हैं कि दोनों का बैकग्राउंड कितना अलग है। गिन्नी एक बड़ी फैमिली से आती हैं, जबकि कपिल एक मिडिल क्लास फैमिली से। एक बार तो उन्होंने ये तक कह दिया था कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि गिन्नी उन्हें कभी दोस्त से ज्यादा समझेंगी।

हालांकि, कपिल शर्मा के मजाकिया अंदाज ने नामुमकिन को मुमकिन में बदल दिया। इसी के जरिए वो गिन्नी के साथ गहरा कनेक्शन बना पाए। उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि रिहर्सल और नॉर्मल बातों के दौरान वो गिन्नी को हंसाने की कोशिश करते रहते थे।

Advertisement
Photo: Instagram

कपिल के लिए घर का खाना लाती थी गिन्नी

वक्त के साथ उनकी हंसी-ठिठोली ने उनकी दोस्ती की नींव रखी। उन्होंने एक बार ये भी बताया था कि गिन्नी उनके लिए घर का बना खाना लेकर आती थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती और ज्यादा गहरी होती गई और फिर दिसंबर 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों को बुलाया गया था। हालांकि, एंटरटेनमेंट सेक्टर के भी कुछ नामचीन लोग इस शादी में शामिल हुए थे। आज कपिल शर्मा और गिन्नी दो बच्चे, बेटी अनायरा शर्मा और बेटे त्रिशान शर्मा के माता-पिता हैं। 

ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग- VIDEO

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 20:34 IST