अपडेटेड 7 August 2025 at 20:07 IST

BREAKING: 'फोन नहीं उठाया तो लो सुनो गोली की आवाज', कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर की ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग- VIDEO

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्‍टोरेंट (Kap’s Cafe) पर फिर हमला किया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। आपको बता दें कि कैफै पर ये हमला एक महीने में दूसरी बार किया गया है।

Firing at Kapil Sharma's Canada cafe: Firing at Kapil Sharma's Canada cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्‍टोरेंट (Kap’s Cafe) पर फिर हमला किया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। आपको बता दें कि कैफै पर ये हमला एक महीने में दूसरी बार किया गया है। एक सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने एक पोस्ट डालकर यह फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस खबर को वेरीफाई कर रही है।

आपको बता दें कि कनाडा के सुरे में कपिल शर्मा का कैफे है, जिसका नाम Kaps cafe है। फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है। फायरिंग की यह जानकारी एक सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। हालांकि पुलिस वेरीफाई ही कर रही है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का 9 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। 9 सेकेंड के इस वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ रही है।

जिम्‍मेदारी लेते हुए किया पोस्‍ट, लिखी फायरिंग की वजह

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, "जय श्री राम, सत श्री अकाल। राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के "कैप्स कैफे" (Kaps Cafe), सरे (Surrey) में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।

Advertisement

बीते 10 जुलाई को भी हुई थी फायरिंग, बब्बर खालसा ने ली थी जिम्मेदारी

इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आ गया था। हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा है। लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है। 

इसे भी पढ़ें- UP: दिल्ली से लौटे पति को पत्‍नी ने रात में खिलाई ऐसी गोलियां, फिर बुलाए दो मर्द...चीख सुन भागे-भागे आए पड़ोसी और ले गए अस्‍पताल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 19:53 IST