अपडेटेड 7 August 2025 at 19:37 IST
UP: दिल्ली से लौटे पति को पत्नी ने रात में खिलाई ऐसी गोलियां, फिर बुलाए दो मर्द...चीख सुन भागे-भागे आए पड़ोसी और ले गए अस्पताल
यूपी के बुलंदशहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अनूपशहर कोतवाली के मऊ ग्राम में एक महिला ने अपने पति को नशीली गोली देकर जान से मारने की कोशिश की।
- भारत
- 3 min read

UP Crime News: यूपी के बुलंदशहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अनूपशहर कोतवाली के मऊ ग्राम में एक महिला ने अपने पति को नशीली गोली देकर जान से मारने की कोशिश की। घटना 6 अगस्त 2025 की देर रात की है। पीडि़त की मां दुलारी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू आरती ने उनके बेटे ऋषिपाल को रात के खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। ऋषिपाल दिल्ली से मजदूरी करके लौटा था। खाना खाने के बाद वो बेसुध हो गया।
मां का आरोप है कि रात करीब 11 बजे आराती ने दो अज्ञात लोगों को घर बुलाया। इसके बाद उन लोगों ने ऋषिपाल का गालियां देते हुए मारा पीटा और फिर उसके गले में रस्सी डालकर उस जान से मारने की कोशिश की। ऋषिपाल की चीखें सुनकर पड़ोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
मेडिकल रिपार्ट के आधार पर जांच करेगी पुलिस
घायल ऋषिपाल को पहले सरकारी अस्पताल अनूपशहर ले जाया गया। वहां से उसे बुलंदशहर रेफर किया गया। अब उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। 7 अगस्त, गुरुवार को करीब 11:00 बजे परिजनों के साथ गांव के लोग थाने पहुंचे और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।
Advertisement
कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और तहरीर प्राप्त हो गई है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी आरती ने पहले भी गांव के कुछ पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ज्ञानेश और अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।
पत्नी की धमकी के बाद पति ने होटल रूम में खाया जहर
बुलंदशहर के ही एक दूसरे मामले में बैंककर्मी ने जहर खाकर जान दे दी। दो दिनों तक होटल रूम से बाहर न आने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है।
Advertisement
नगर कोतवाली क्षेत्र के डिप्टीगंज पत्थर वाली गली निवासी रूपा देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंकित गोयल अप्रैल 2017 में मैनपुरी निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में कार्यरत थे। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच वैचारिक मतभेद शुरू हो गया। जिसके बाद से पुत्रवधू उनके पुत्र पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी।
गत वर्ष जून माह से पुत्रवधू व पुत्र अलग-अलग रह रहे थे। तभी से वह पुत्र को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। गत जनवरी माह से अंकित भी बुलंदशहर में ही रह रहा था। आरोप है कि एक अगस्त की सुबह अंकित की अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी। उस दौरान पुत्रवधू ने चार अगस्त तक 20 लाख रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। जिसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अंकित घर से चला गया था। लेकिन, शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। साथ ही दो अगस्त की सुबह सूचना मिली कि उनके पुत्र ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 19:16 IST